नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पार्टी के नेता मुस्तफा कमाल ने कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान का समर्थन किया। मंगलवार (11 अप्रैल) को मुस्तफा कमाल ने कहा, ‘पाकिस्तान ने तो कानून का पालन किया है, सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत द्वारा उसपर उंगली उठाना ठीक नहीं है।’
इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से भी बात करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मान कर दिया था।
यह मुस्तफा कमाल का निजी बयान है या फिर पार्टी की तरफ से उन्होंने यह कहा है यह फिलहाल साफ नहीं है। कुलभूषण के मामले पर बीजेपी, कांग्रेस सब पाकिस्तान के खिलाफ हैं और उसके फैसले को गलत बता रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर की बड़ी पार्टी है। फारुख अबदुल्ला उसके चेयरपर्सन हैं।
क्या है मामला: पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने भारतीय नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में जासूसी कर रहा था और पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
#WATCH: Former Pakistan MoFA Khurshid Mahmud Kasuri, refuses to comment on issue of death sentence given to #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/0OHxNhpzGJ
— ANI (@ANI) April 11, 2017