Abu Azmi Nawab Malik: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक बीजेपी की बी टीम हैं और वह उनके वोट काटने के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। नवाब मलिक इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं। अबू आजमी महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे हैं। वह तीन बार मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं।
अबू आजमी ने News 24 को दिए इंटरव्यू में कहा कि नवाब मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं जीत सकते लेकिन फिर भी वह जबरन इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अबू आजमी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए वह मेहनत कर रहे हैं।
महाराष्ट्र से आई राजनीतिक खबरों के मुताबिक, बीजेपी ने अजित पवार वाली एनसीपी से कहा था कि उसे नवाब मलिक को चुनाव मैदान में नहीं उतारना चाहिए क्योंकि बीजेपी ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि उनके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं। नवाब मलिक को 2022 में ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वह 18 महीने तक जेल में रहे थे।
नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर से खुद के बजाय अपनी बेटी सना मलिक को एनसीपी का टिकट दिलवा दिया लेकिन बाद में खुद भी वह मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने पहुंच गए।
नवाब मलिक की उम्मीदवारी का हुआ था विरोध
बीजेपी ने नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था। साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाने पर नाराजगी जताई थी। मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने तो स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी पार्टी नवाब मलिक के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगी। अजित पवार के द्वारा नवाब मलिक और सना मलिक को टिकट दिए जाने को लेकर महायुति में दरार आ गई थी।
अबू आजमी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब मैक्सिमम सेकुलर हो गए हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतों की गिनती का काम 23 नवंबर को होगा। महाराष्ट्र के चुनाव में जीत के लिए महायुति के साथ ही महा विकास अघाड़ी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।