पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिनों पाकिस्तान का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाया था। जिसे लेकर भारत में उनकी खूब आलोचना हुई थी और अभी भी जारी है। अब इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने का कोई पछतावा नहीं है और यदि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को खोलता है तो वह पाकिस्तान आर्मी चीफ को ना सिर्फ गले लगाएंगे ब्लकि उन्हें चूम भी लेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कसौली में आयोजित हुए खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टीवल के दौरान ये बातें कहीं।
नवजोत सिंह ने कहा कि मेरी झप्पी के पीछे कोई साजिश नहीं है और ना ही कोई राफेल डील है। मैं सिर्फ गले मिला..क्या ये कोई साजिश है? मेरा मतलब है कि कोई मुझसे कहता है कि वो बाबा नानक का लंगा, करतारपुर दा लंगा खोलेगा तो मैं उसे ना सिर्फ गले लगाऊंगा बल्कि उसे चूम भी लूंगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं अपने प्यार को इसी तरह से प्रदर्शित कर सकता हूं। मुझे आलोचकों की गंदी राजनीति की परवाह नहीं है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के बुलावे पर पड़ोसी देश गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू के इस पाकिस्तान दौरे को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
इसके अलावा अपने एक बयान में नवजोत सिंह सिद्धू ने दक्षिण भारत को लेकर भी कुछ ऐसा कहा है, जिससे वह एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल कार्यक्रम के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से भारतीय पंजाब और पाकिस्तानी पंजाब के बीच आजादी के बाद आए बदलावों पर एक सवाल किया गया था। इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि ‘यदि मैं तमिलनाडु जाऊं तो मैं वहां की भाषा नहीं समझ पाऊंगा। मैं सिर्फ एक या दो तमिल शब्द ही बोल पाता हूं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि मुझे उनका खाना पसंद नहीं है, मैं अभी भी उसे खा सकता हूं। लेकिन ज्यादा समय तक नहीं। संस्कृति पूरी तरह से अलग है। लेकिन यदि मैं पाकिस्तान जाता हूं तो वहां भाषा समान है। आप इंग्लिश में 10 बार गाली दीजिए और सिर्फ एक बार पंजाबी में देकर देखिए। यह कमाल है।’ सिद्धू के इस बयान के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबील सिंह बादल ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू को उनके पाकिस्तान प्रेम के लिए निशाने पर लिया है।