पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान हरकत में आया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा था कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बहाने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है और पूछा है कि उनका इस्तीफा कब होगा?
शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, “प्रियंका गांधी के इस्तीफे का क्या होगा? क्या उनकी कोई जवाबदेही नहीं बनती है।” वहीं, एक टीवी चैनल से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये इस्तीफा नहीं, “परिवार बचाओ का दौर चल रहा है कि किस तरीके से परिवार को बचाया जाए और किसी और पर ठिकरा फोड़ा जाए।”
पूनावाला ने उठाए प्रियंका गांधी पर सवाल
पूनावाला ने सवाल उठाया कि प्रियंका गांधी यूपी में प्रभारी हैं और जब से वह गई हैं, तब से कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। शहजाद पूनावाला ने कहा, “अमेठी हार गए, सात से दो पर आ गए, साढ़े 6 फीसदी से 2.5 फीसदी पर आ गए और इस्तीफा लिया जा रहा है अजय कुमार लल्लू का।”
भाजपा के प्रवक्ता ने कहा, “अजय कुमार लल्लू तो प्रियंका गांधी से पूछे बिना पत्थर भी नहीं उठाते होंगे, पानी भी नहीं पीते होंगे। उनका इस्तीफा तो ले लिया लेकिन प्रियंका गांधी हो या परिवार हो.. उनपर कोई आंच नहीं आ सकती है। उनकी कोई जवाबदेही नहीं? यही कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र है।”
कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा, “हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश का पालन करेंगे। हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हैं। हमने मुद्दों की राजनीति की, समीक्षा बैठक अच्छी रही। जो कमियां रहीं उसे दुरुस्त करने की सलाह सब ने दी।”