पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने गुरुवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। नवजोत सिंह सिद्धू इसी हफ्ते पटियाला जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने साल 1988 के एक रोड रेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन जेल में उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए उन्हें 10 महीने बाद छोड़ दिया गया।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi- Priyanka Gandhi) से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “आज नई दिल्ली में अपने मेंटर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!”

नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद केंद्र सरकार पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि लोकतंत्र जंजीरों में है और देश की संस्थाएं “गुलाम” बन गई हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर “अखबरी मुखमंत्री” होने का आरोप लगाया और कानून व्यवस्था व कर्ज के मुद्दों पर उनकी सरकार की आलोचना की थी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “देश में जब भी तानाशाही आई, क्रांति आई और आज मैं कहता हूं कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है. बहस और असहमति इस लोकतंत्र का सार है, लेकिन विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।”

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू एक मुखर नेता हैं। उनके जेल से बाहर आने के बाद से पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त हलचल है। पार्टी में आलाकमान द्वारा उन्हें सौंपी जाने वाली भूमिका पर जमकर चर्चा हो रही है।

नवजोत सिंह सिद्धू पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। तब कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर से हार गए।