कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के जरिये विरोधियों और आलोचकों को जवाब दिया है। एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बात करते हुए सिद्धू ने कहा, ”आज हम पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं, ठीक है? क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ अपनी पीठ मोड़ देंगे और उनकी तरफ पीठ करके खड़े हो जाएंगे? मान लो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मैदान में आएं और कहें, हैलो विराट, मैं तुम्हें झप्पी देना चाहता हूं… क्या वह उनको अपनी पीठ दिखाएंगे?” पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को लेकर लगातार विरोधियों के द्वारा निशाना बनाए जा रहे सिद्धू ने टीवी एंकर से बात करते हुए कहा, ”माय झप्पी वाज नो राफेल डील” (मेरी झप्पी राफेल डील नहीं थी)। सिद्धू ने एकबार फिर कहा कि बाजवा को गले लगाना स्नेह दिखाने का एक पल था क्योंकि उन्होंने गुरु नानक की बात कही थी।

18 अगस्त को इमरान खान के शपथ समारोह में बाजवा से गले मिलने वाले सिद्धू का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उनके खिलाफ हमलावर हो गई थी। इसके कुछ दिनों बाद सिद्धू ने मीडिया के जरिये एलान किया था कि पाकिस्तान सिखों के पवित्र धर्मस्थल करतारपुर साहिब कॉरिडोर के दरवाजे खोलने के लिए तैयार है, जहां श्रद्धालु बिना किसी वीजा और पासपोर्ट के जा सकेंगे। हालांकि, इसे लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।

करतार पुर साहिब कॉरिडोर को लेकर सिद्धू ने बीते सोमवार (17 सितंबर) को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और उनसे पड़ोसी मुल्क से वार्ता शुरू करने के लिए आग्रह किया था। इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया था कि सुषमा स्वराज ने सिद्धू की जमकर फटकार लगाई। समाचार चैनल से बात करते हुए सिद्धू ने हरसिमरत कौर बादल पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि वह कौन होती हैं, क्या वह वहां झांक रही थीं? सिद्धूी ने दावा किया कि 15 मिनट की मुलाकात में सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रारूप तैयार हो रहा है और जल्द ही पाकिस्तान को पत्र भेजा जाएगा।