Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है। इस दिन को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया है। पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैंज जहां आज उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की है। यहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह भी मनाया जाएगा। पीएम मोदी इस दौरान ट्रॉमा सेंटर, सौर पैनल और उप-जिला अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। पीएम यहां मेरा युवा भारत’ संगठन का ऐलान भी करेंगे।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पीएम मोदी
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात के एकता नगर में जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एकता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है। हम सभी जानते हैं कि आजादी के बाद अंग्रेज इस देश से चले गए। उस समय हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने कुछ ही दिनों में 550 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत का मानचित्र बनाने का काम किया था।
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया याद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के कटक जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया।

— Narendra Modi (@narendramodi)