National Hindi News, E Paper, Breaking News, Mumbai News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दोनों नेताओं ने कहा कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नई ऊंचाई मिली है और दुनिया के सामने दो पड़ोसियों के अच्छे रिश्ते का उदाहरण दिखा है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल और भाजपा में कुछ लोग ISI से पैसे ले रहे हैं। उनकी मांग है कि इन पर देशद्रोह के तहत केस दर्ज किए जाने चाहिए।
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को ड्रोन के संबंध में जानकारी दी, ताकि वो संदिग्ध हरकतों की जानकारी सरकार को देकर अपनी सुरक्षा स्थिति को मजबूत कर सकें।
बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) की तरफ से बीएमसी (BMC) को 2646 पेड़ काटने की अनुमति दिए जाने को लेकर मुंबई में बवाल मचा हुआ है। मुंबई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पहुंचीं सीनियर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर स्थित निजी आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मैदान में रविवार सुबह दौड़ लगा रहे एक छात्र की अचानक मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना गंगानगर प्रभारी रवि चंद्रवाल ने बताया नितिन भाटी नाम के इस छात्र के सीने में दौड़ने के दौरान अचानक तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। साथी छात्र उसे लेकर फौरन विश्वविद्यालय से सटे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर स्थित निजी आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मैदान में रविवार सुबह दौड़ लगा रहे एक छात्र की अचानक मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जबकि शहर में सुबह के वक्त कुछ दुकानें खुलीं।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बिसखान गांव में एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी एवं उसकी मां पर कथित तौर पर तेजाब फेंका जिससे वह दोनों बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार देर रात एक होटल में दो गुटों के बीच झड़प में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 13 लोग घायल हो गए।
केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने शनिवार को कहा कि इस बार दीपावली से पहले बाजार में ऐसे पटाखे मिलेंगे, जो 30 प्रतिशत कम प्रदूषण फैलाएंगे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे देशभक्त था या नहीं।
आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बिन ब्याही मां द्वारा एक र्निसंग होम में अपनी नवजात शिशु छोड़े जाने के बाद उसे एक मंदिर के समीप फेंकने और बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में शनिवार को एक निजी डॉक्टर और एक एएनएम को गिरफ्तार किया गया।
धनेटा रेलवे स्टेशन के पास सेना की स्पेशल मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात जाम रहा। मंडल रेल प्रबंधक करण प्रकाश ने बताया कि स्पेशल गाड़ी मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी।
उत्तराखंड के हरिद्वार शहर के रुड़की में एक लड़की ने कथित तौर पर छेड़छाड़ के बाद आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर थाने के विभूतिखंड के पास झुग्गियों में रहने वाले करीब 500 लोगों की अभियान चलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक इनमें से अधिकतर पड़ोसी राज्यों के हैं।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने हमलावरों से पैसे उधार लिए थे और उसे चुकान नहीं पाया। इससे नाराज हमलावरों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उस पर मिर्च पाउडर डाल दिया।बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को ड्रोन के संबंध में जानकारी दी, ताकि वो संदिग्ध हरकतों की जानकारी सरकार को देकर अपनी सुरक्षा स्थिति को मजबूत कर सकें।
#JammuAndKashmir:Border Security Force personnel conducted an awareness programme on drones in a village of Jammu near International Border (IB),say,"It's being conducted so villagers can inform security forces on spotting a drone,&we can take action to keep country safe&secure.' pic.twitter.com/pfjZ8TkXek
— ANI (@ANI) October 5, 2019
भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद शनिवार (05 सितंबर) को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान एलपीजी निर्यात समेत तीन परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया। इनमें से एक परियोजना बांग्लादेश से एलपीजी के आयात से संबंधित है। आयातित एलपीजी का भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में वितरण किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सेना की दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को मौजूदा दो लाख रुपए से बढ़ा कर आठ लाख रुपए करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिछले ढाई महीने में 31 मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क के एक उप संचालक ने शनिवार (05 सितंबर) को बताया कि प्रदेश में गत 19 जुलाई से मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे ‘शुद्ध के लिये युद्ध अभियान’ में अब तक 31 कारोबारियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
जिला मुख्यालय की कचहरी में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की शुक्रवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी और उनकी पेंशन के 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत एसआई कल्लू प्रसाद वर्मा (70) कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पेंशन की रकम निकालने आये थे। उनके साथ उनकी पत्नी और एक पुत्र भी थे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डिप्टी कमिशन्र के घर के बार भीड़ पर ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में अब तक 10 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है।
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने आदेश दिया है कि सड़क हादसे में मारे गए दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की पत्नी तथा पांच बच्चों को 96 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए। न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी एस एस मल्होत्रा ने अपने आदेश में कहा कि मामचंद तोमर के परिवार को 96.16 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए।दुर्घटना के समय तोमर दिल्ली पुलिस में एएसआई थे।
मुंबई मेट्रो के लिए पेड़ काटे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर इलाके में धारा 144 (CrPC Section 144) लगा दी है।
Tejas Express: रेलवे यूनियनों ने देश की पहली ‘निजी’ ट्रेन IRCTC की तेजस एक्सप्रेस के खिलाफ शुक्रवार (4 अक्टूबर) को प्रदर्शन किया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से इस ट्रेन को रवाना किया। अखिल भारतीय रेलकर्मी संघ (एआईआरएफ) ने कहा कि वह पहली ‘निजी’ ट्रेन तेजस तथा 150 और ट्रेनों को निजी क्षेत्र को देने के खिलाफ विरोध में उतरेगा।
समाजवादी पार्टी से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने गठबंधन की खबरों को अफवाह करार देते हुए उन्होंने कहा विलय का कोई चांस नहीं।
बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) की तरफ से बीएमसी (BMC) को 2646 पेड़ काटने की अनुमति दिए जाने को लेकर मुंबई में बवाल मचा हुआ है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Mumbai Metro Rail) ने शुक्रवार को देर रात पेड़ों की कटाई शुरू कर दी। इन पेड़ों की कटाई के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता जोरू भठेना ने याचिका लगाई थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि जिस जमीन के पेड़ काटे जा रहे हैं वह फॉरेस्ट एरिया नहीं