उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मांखी थाना क्षेत्र के निस्पंसरी गांव में नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार (7 अक्टूबर) को कन्या भोज के दौरान पूजा करते समय आग लग गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निस्पंसरी में कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना में बच्ची की मौत पर दु:ख जताया। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है। घायल बच्चियों को इलाज के लिए सीएचसी तथा मृतक कन्या को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
उच्चतम न्यायालय ने मुंबई की आरे कॉलोनी में ‘मेट्रो कार शेड’ बनाने के लिए पेड़ काटे जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर की तारीख तय की है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की विशेष पीठ ने पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ एक विधि छात्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘अब कुछ भी ना काटें।’’ साथ ही न्यायालय ने कहा कि इस पूरे मामले की समीक्षा करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी पेड़ों को काटे जाने का विरोध कर रहे हैं।
Highlights
कर्नाटक के बेंगलुरु में श्री प्रसन्न गणपति का मंदिर काफी फेमस है। इसे एक्सिडेंट गणेश टेंपल भी कहा जाता है। मान्यता है कि अगर कोई इस मंदिर में पूजा नहीं करता है तो उसका एक्सिडेंट हो जाएगा।
मुजफ्फरनगर में कागज बनाने के एक कारखाने में गैस लीक होने के कारण 10 कर्मी बीमार पड़ गए। न्यू मंडी पुलिस थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों ने आंखों में जलन होने और सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी नहीं बचाया जा सकता है। वह पुणे में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी में अब कोई दम नहीं है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बकाया बिजली बिल वसूलने के नाम पर किसानों को प्रताड़ित किए जाने को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। वाड्रा ने बदायूं के उस किसान के रिश्तेदारों के लिए मुआवजा भी मांगा, जिसकी बिजली बिल के बकाए की वसूली को लेकर हुए कथित उत्पीड़न से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में शामली जिले की एक अदालत ने सपा के ‘भगोड़े’ विधायक नाहिद हसन के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुरू करने की पुलिस को इजाजत दे दी। विधायक के खिलाफ अधिकारी से बदसलूकी करने और बिना वैध कागजात के गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
फिल्म अभिनेत्री मधु, जयललिता की बायोपिक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही वह दो दशक बाद अपने ‘‘रोजा’’ के सह-कलाकार अरविंद स्वामी के साथ फिर से काम करेंगी। तमिल में ‘‘तलाइवी’’ और हिंदी में ‘‘जया’’ शीर्षक से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन विजय करेंगे, जो दक्षिण के शीर्ष फिल्मकारों में से एक हैं और ‘‘मद्रासपट्टिनम’’ तथा ‘‘दैवा तिरुमगल’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म निर्देशक मिलन लूथरिया अपनी आगामी फिल्म ‘तड़प'' की शूटिंग 21 अक्टूबर से उत्तराखंड में करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से यहां मुलाकात करने आये लूथरिया ने बताया कि ‘तड़प’ की 90 प्रतिशत शूटिग उत्तराखंड में होगी। ''वन्स अपॉन ए टाइम'' और ''डर्टी पिक्चर'' जैसी फिल्मों के निर्देशक लूथरिया ने बताया कि 21 अक्टूबर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 45 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हर्षिल में होगी।
माफिया सरगना मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी गैंगस्टर सुनील राठी के तिहाड़ जेल र्किमयों का व्यवहार पक्षपातपूर्ण, असहयोगात्मक और खतरनाक होने का आरोप लगाने के बाद उसकी कोठरी बदल दी गई है। यह जानकारी जेल प्रशासन ने दिल्ली की अदालत को दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कमिनी लाउ ने राठी को स्थानातंरित करने का निर्देश दिया था जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने आज्ञापालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मुंबई मेट्रो के लिए आरे कॉलोनी में करीब 2500 पेड़ काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रविवार (06 अक्टूबर) को प्रकाश आंबेडकर को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि वह आरे कॉलोनी जा रहे थे।
पूर्व सांसद रमाकांत यादव रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। चार बार सांसद रह चुके रमाकांत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। वह वर्ष 2014 में आजÞमगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे। रमाकांत इस साल भदोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, मगर कामयाबी नहीं मिली। उन्हें गत तीन अक्टूबर को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।
राजस्थान की श्रीगंगानर जिला परिषद की सभी 336 ग्राम पंचायतों के बही-खाते ऑनलाइन हो गए हैं। इससे इन पंचायतों द्वारा करवाए जाने वाले काम के भुगतान में गड़बड़ी की संभावना लगभग खत्म हो गयी है। राज्य में इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली जिला परिषद है।
मुजफ्फरनगर जिले के कवल गांव में गन्ने के खेत में दो युवकों ने 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई जब पीड़िता अपने घर के पास कूड़ा फेंकने गई थी। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बिजेन्द्र और रब्बाल ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसे घटना की जानकारी किसी को ना देने की धमकी भी दी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन के निकट रविवार को लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि कटघर और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की पांचवी और आठवीं बोगी पटरी से उतर गई।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में हो रहा है, जिसमें विभिन्न देशों की करीब 250 फिल्में दिखाई जाएंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को यह घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि रूस इस साल फिल्म महोत्सव में भागीदार देश होगा। उन्होंने कहा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अमिताभ बच्चन की सात या आठ चुनिंदा फिल्में भी फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी।
वित्त मंत्रालय 2020-21 के सालाना बजट की तैयारी प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू करेगा। मंत्रालय को अन्य बातों के अलावा आर्थिक वृद्धि में नरमी और राजस्व संग्रह में कमी के महत्वपूर्ण मसलों का समाधान करना है। यह नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरा बजट होगा।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार देर रात एक होटल में दो गुटों के बीच झड़प में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 13 लोग घायल हो गए। घटना घोड़बंदर रोड स्थित फाउंटेन होटल में 12 बजकर 15 मिनट पर हुई। वहां खाना खाने आए कुछ स्थानीय युवकों की दोपहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर होटल के सुरक्षार्किमयों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद होटल के कर्मचारी सुरक्षार्किमयों के बचाव में उतर आए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय पाटिल ने कहा कि इसके बाद युवकों और होटल कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई।
कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के हटने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन में भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की भागीदारी सीमित हो गई है। दरअसल, युवा कांग्रेस ने संगठन की परंपरा के मुताबिक महाराष्ट्र में अपने 13 पदाधिकारियों और हरियाणा में सात पदाधिकारियों को टिकट देने की अनुशंसा की थी।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस घटना में पीडीपी का एक पूर्व नेता घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न देशों की 200 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को यह घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि रूस इस साल फिल्म महोत्सव में भागीदार देश होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान विभिन्न स्थानीय भारतीय भाषाओं की 26 फीचर और 15 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा लगभग 50 साल पहले विभिन्न भाषाओं में बनीं 12 फिल्में भी पर्दे पर दिखाई देंगी।
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्य पाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के डेलीगेशन को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की इजाजत दे दी है। बता दें कि नेशनल कांग्रेस के दोनों नेता इस वक्त श्रीनगर में नजरबंद हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटो ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा समेत अन्य नेताओं का डेलीगेशन आज फारूक व उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेगा।
देशभर में आज (06 अक्टूबर) दुर्गाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहीं, कई जगह कंजक पूजन भी हो रहा है। मुंबई के मुंबादेवी मंदिर में भक्तों ने काकड़ आरती की तो राजस्थान के कैला देवी मंदिर में भी मां के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। हालात ऐसे हैं कि मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं है।
महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने शनिवार को कहा कि नए भारत के साथ-साथ नए ‘राष्ट्रपिता’ की भी उत्पत्ति हुई है, लेकिन महात्मा गांधी ऐसे देश के राष्ट्रपिता कभी नहीं बनते। उन्होंने राष्ट्रपिता के अस्थि विसर्जन में इस्तेमाल किए गए पात्र की हाल ही में मध्य प्रदेश से हुई चोरी को ‘बेअदबी’ बताया और इस घटना पर चुप्पी साधने के लिए केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना की।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही में विदेश मंत्रालय कानून का पालन करेगा। पोम्पिओ यूनान की यात्रा पर हैं। उन्होंने संवाददताताओं को बताया कि उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार रात कांग्रेस को एक पत्र भेजा है और कांग्रेस की एक समिति द्वारा मांगे गए दस्तावेज के संबंध में विदेश मंत्रालय ने ऐसा किया।
उत्तरी बुर्किना फासो में सोने की एक खदान स्थल पर हुए हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। हमला सोम प्रांत में शुक्रवार को उस स्थान के निकट हुआ जहां सितंबर के मध्य महीने में जिहादियों ने एक पुल को उड़ा दिया था। यह पुल दो उत्तरी शहरों को जोड़ता था। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, ‘‘ सशस्त्र लोगों ने दोलमाने में सोने की खदान स्थल पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर खनिक हैं।’’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा पटना में जलभराव से निपटने में ‘अक्षमता’ को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमले के बाद बिहार में बीजेपी और जेडीयू में तनातनी हो गई है। सिंह ने कहा था, ‘‘जब ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को।’’ पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी भरने को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को दरभंगा में की थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार एलिजाबेथ वारेन ने शनिवार को कश्मीर में पाबंदियों एवं संचार प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई। साथ ही, भारत से कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने की अपील की। भारत सरकार द्वारा पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा के बाद कश्मीर में पाबंदियां लगा दी गई थीं। अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था।
आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बिन ब्याही मां द्वारा एक र्निसंग होम में अपनी नवजात शिशु छोड़े जाने के बाद उसे एक मंदिर के समीप फेंकने और बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में शनिवार को एक निजी डॉक्टर और एक एएनएम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इस शिशु को एक अक्टूबर को माचिलीपटनम के एक नर्सिंग होम में छोड़ दिया गया था। उसी दिन डॉ. धनवंतरि श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी की अगुवाई में नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को कथित रूप से श्री वेंकेटेश्वरसामी मंदिर के समीप फेंक दिया था।
सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को बिना अनुमति छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जनसभा करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सोरी को पलनार गांव से सीआरपीसी की धारा 151, 107 और 116 के तहत गिरफ्तार किया गया।
धनेटा रेलवे स्टेशन के पास सेना की स्पेशल मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात जाम रहा। मंडल रेल प्रबंधक करण प्रकाश ने बताया कि स्पेशल गाड़ी मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी। ट्रेन लूप लाइन से गुजर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेन की आखिरी बोगी पटरी से उतर गई।