ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनीरुल इस्लाम ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके एक दिन पहले ही 50 से अधिक पार्षद और दो विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार कर दिया है। हालांकि, एक दिन पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम का शपथ ग्रहण समारोह एक संवैधानिक कार्यक्रम है और वह उसमें हिस्सा लेने पर विचार कर रही हैं। लेकिन बुधवार (29 मई) को उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में न जाने के लिए मोदीजी ने ही मुझे मजबूर किया है। बंगाल में राजनीतिक हत्याओं की बात गलत है। बता दें कि बीजेपी ने बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान मारे गए सभी 55 कार्यकर्ताओं के परिजनों को पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया है। बताया जा रहा है कि इससे ममता बनर्जी और टीएमसी खफा हैं।

Bihar News Today, 29 May 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी नेता रवि शंकर प्रसाद और डीएमके नेता कनिमोझी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अमित शाह गांधी नगर की गुजरात सीट से सांसद चुने गए हैं। रवि शंकर प्रसाद ने बिहार की पटना साहिब सीट पर चुनाव जीता। वहीं, कनिमोझी तमिलनाडु की थुथुकुडी सीट से सांसद बनी हैं।

 

 

Live Blog

20:06 (IST)29 May 2019
अरुण जेटली से मिलने PM मोदी जा सकते उनके घर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 8.30 बजे अरुण जेटली के आवास पर जा सकते हैं। पीएम के अरुण जेटली से अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार करने और सरकार में बने रहने की संभावना पर भी बात कर सकते हैं।

19:49 (IST)29 May 2019
1 जून को होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार होने जा रही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक की तारीख तय हो गई है। यह बैठक 1 जून को होगी।

19:49 (IST)29 May 2019
Madhya Pradesh: अहिल्या बाई एयरपोर्ट अब होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

मध्य प्रदेश का अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित कर दिया गया है।

19:24 (IST)29 May 2019
Jammu & Kashmir: आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू

एएनआई के मुताबिक शोपियां इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इलाके को घेर लिया है।

18:48 (IST)29 May 2019
पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी

बता दें कि 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद दोनों ही शामिल होंगे।

18:04 (IST)29 May 2019
कानपुर: कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर के दादा नगर इलाके में एक कारखाने में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मौके पर 2 फायर टेंडर मौजूद हैं।

17:30 (IST)29 May 2019
राहुल को समझाकर वापस लौटीं शीला दीक्षित, इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हैं कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राहुल गांधी से उनके आवास पर मिलने के बाद कहा कि मैंने उन्हें संदेश दिया है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। हम चाहते हैं कि वह अपने पद पर बने रहें, अन्यथा इससे हमें पीड़ा होगी। हमने उनको समझाया है।

17:22 (IST)29 May 2019
IMD: उत्तर भारत में बढ़ सकती है गर्मी, आने वाले 3-4 दिनों में स्थिति होगी गंभीर

आईएमडी के महानिदेशक बीपी यादव ने बताया कि उत्तरी बेल्ट में पहली हीटवेव (गर्म हवाओं) का अनुभव कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में गर्म हवाओं की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। फिलहाल आंधी या बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

17:08 (IST)29 May 2019
जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे चंद्रबाबू नायडू

TDP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू कल (29 मई) वाईएस जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे। TDP का एक प्रतिनिधिमंडल शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने अमरवती आवास पर वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मिलेगा।

16:56 (IST)29 May 2019
तेजस्वी यादव बोले- राहुल-प्रियंका और अहमद पटेल के संपर्क में हूं

बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें दिल्ली में बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जहां चुनाव परिणामों पर चर्चा की जाएगी। 

16:38 (IST)29 May 2019
टीएमसी को लगा एक और झटका, विधायक मनीरुल इस्लाम ने छोड़ी पार्टी साथ में 3 और लोग बीजेपी में शामिल

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनीरुल इस्लाम ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके एक दिन पहले ही 50 से अधिक पार्षद और दो विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।

16:27 (IST)29 May 2019
राहुल के घर के बाहर तमाम कांग्रेस नेताओं का तांता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की जिद के चलते उन्हें मनाने के लिए कई कांग्रेसी नेता उनके घर के बाहर मौजूद हैं। जिनमें जगदीश टाइटलर भी मौजूद हैं।

16:02 (IST)29 May 2019
प्रेमा खांडू बने अरुणांचल के नए सीएम

अरुणांचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में प्रेमा खांडू ने सीएम पद की शपथ ली।

14:58 (IST)29 May 2019
कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में लगी भीषण आग
14:47 (IST)29 May 2019
जंगली हाथी के हमले में सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में सीमा सुरक्षा बल के एक सेवानिवृत्त जवान की मृत्यु हो गई। जशपुर वनमंडल के अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि मंगलवार रात ओडिशा की सीमा से लगे तपकरा वन परिक्षेत्र के दबकला गांव में जंगली हाथियों ने बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान त्योफिल तिर्की (55 वर्ष) को कुचलकर मार डाला।

14:33 (IST)29 May 2019
दिल्ली: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बाल-बाल बचीं 50 लड़कियां

पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यहां एक गर्ल्स हॉस्टल है, जिसमें बुधवार सुबह आग लग गई। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद हॉस्टल से 50 लड़कियों काे सकुशल निकाल लिया गया।

14:03 (IST)29 May 2019
CM पटनायक के कैबिनेट में इतने होंगे मंत्री

नवीन पटनायक ने 5वीं बार सीएम पद की शपथ ली। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया। राजभवन की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक्जिविशन ग्राउंड में कल सुबह 10:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में 10 नए चेहरे होंगे। 

इनके अलावा रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरुण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं, अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे।

13:24 (IST)29 May 2019
PM के शपथ समारोह में शामिल होंगे बंगाल में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजन

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से उन सभी को भी निमंत्रण भेजा गया है।

12:32 (IST)29 May 2019
पहले कैब बुक कराई, फिर चालक की पिटाई कर गाड़ी, मोबाइल, नगदी लूटी

दिल्ली के करनाल बाईपास रोड से कैब बुक कराने के बाद हथियारबंद चार बदमाशों ने उसके चालक को पीटा और उससे कार, मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नगद लूट लिए। बदमाशों ने कैब चालक को सेक्टर 105 के पास चलती कार से नीचे फेंका और भाग गए। गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात की है।

12:31 (IST)29 May 2019
अदालत ने लिव-इन में रह रहे व्यक्ति को बलात्कार के मामले में बरी किया

महाराष्ट्र की एक अदालत ने शादी के बहाने से अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ बलात्कार करने और धोखा देने के आरोपों से बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि उनका संबंध बलात्कार की परिभाषा के तहत नहीं आता है।

12:31 (IST)29 May 2019
भारतीय लेखिका ने 1,00,000 डॉलर का वैश्विक पुस्तक पुरस्कार जीता

भारतीय लेखिका एनी जैदी को बुधवार को एक लाख डॉलर के ‘नाइन डॉट्स प्राइज’ 2019 का विजेता घोषित किया गया। यह एक प्रतिष्ठित पुस्तक पुरस्कार है जो विश्व भर के समसामयिक मुद्दों को उठाने वाले नवोन्मेषी विचारों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।मुंबई की रहने वाली जैदी एक स्वतंत्र लेखिका हैं। वह रिपोर्ताज, निबंध, लघु कहानियां, कविताएं और नाटक लिखती हैं। उन्हें यह पुरस्कार उनकी प्रविष्टि ‘ब्रेड,सीमेंट, कैक्टस’ के लिए दिया गया है। यह पुस्तक भारत में उनके समसामयिक जीवन के अनुभवों में रचे-बसे स्मरण और घर एवं संपत्ति की अवधारणा को तलाश करते रिपोर्ताज का मिश्रण है।

10:56 (IST)29 May 2019
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को भेजा समन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्यवाही दिल्ली-एनसीआर और बीकानेर में लैंड डील को लेकर की है। इन मामलों में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जाएगी।

10:39 (IST)29 May 2019
जम्मू-कश्मीर में 3 जगह हो रही सुरक्षा बलों व आतंकियों की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में 3 अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने तीनों जगह आतंकियों को घेर लिया है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के पिंजुरा गांव, जैनपोरा सेक्टर और कुलगाम जिले के मोहम्मद पोरा में आतंकी गतिविधि होने का पता चला था। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसके बाद शोपियां जिले के पिंजुरा गांव और जैनपोरा सेक्टर को घेर लिया गया। उधर, मोहम्मद पोरा में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। बताया जाता है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।

10:36 (IST)29 May 2019
मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी कैनबरा में आयोजित एक समारोह में ऑस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ के आधिकारिक प्रतिनिधि गवर्नर जनरल सर पीटर कोस्ग्रोव ने मॉरिसन को शपथ दिलाई। उनके साथ उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉर्मेक ने भी शपथ ली।

10:35 (IST)29 May 2019
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने किया मोदी के पुर्निनर्वाचन का समर्थन : सर्वे

अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुन: निर्वाचन को व्यापक समर्थन दिया है और उन्होंने उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए विदेश मंत्रालय को लगभग पूरे नंबर दिए। अमेरिका स्थित सार्वजनिक एवं अंतरराष्ट्रीय नीति मंच ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीएस) के सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिका में रह रहे 93.9 प्रतिशत प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के दोबारा निर्वाचन को समर्थन दिया।

09:04 (IST)29 May 2019
जम्मू-कश्मीर में बंद की गईं इंटरनेट सेवा

जम्मू-कश्मीर के जैनपोरा सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के आला अधिकारियों के मुताबिक, इस वजह से जैनपोरा सेक्टर में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

08:35 (IST)29 May 2019
वाइस एडमिरल अतुल जैन 30 मई को पूर्वी नौसेना कमान का प्रभार संभालेंगे

वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन बृहस्पतिवार को पूर्वी नौसैन्य कमान (ईएनसी) का प्रभार संभालेंगे। वह फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) ईएनसी का पदभार संभालेंगे और वाइस एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लेंगे। इस महीने की 30 तारीख को नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के अवकाश प्राप्त करने के बाद वाइस एडमिरल सिंह देश के नए नौसेना अध्यक्ष होंगे।

08:34 (IST)29 May 2019
नाबालिग लड़कियों का उत्पीड़न करने के आरोप में केंद्रीय बल का कर्मी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने तथा संदेश भेजकर नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर उत्पीड़न करने के आरोप में केंद्रीय बल के एक कर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई एक नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर की। आरोपी की पहचान हवलदार घार सिंह के रूप में हुई।

08:14 (IST)29 May 2019
वृंदावन के शराबबंदी वाले क्षेत्र में शराब की आपूर्ति कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीकर मरने की घटनाओं के मद्देनजर मथुरा पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए वृन्दावन के शराबबंदी वाले क्षेत्र में ही अवैध फैक्ट्री स्थापित कर नाजायज रूप से शराब बनाकर सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

07:51 (IST)29 May 2019
जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत, केजीएमसी में भर्ती 33 में से दो गंभीर

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा 38 अन्य बीमार हो गए। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के मजरों के कई लोगों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।