सिक्किम में विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा गठबंधन के विधायक दल के नेता प्रेम सिंह गोले ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनकी पार्टी को राज्य की 32 में से 17 सीटों पर जीत मिली है। यहां दिसंबर 1993 से पवन कुमार चामलिंग मुख्यमंत्री थे।
अमेठी में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मृतक सुरेंद्र सिंह बरौलिया को स्मृति ईरानी का बेहद करीबी माना जाता था। लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए जमकर प्रचार किया था। कई बार वे स्मृति के साथ मंचों पर भी नजर आए। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘सबूतों के आधार पर बहुत साफ है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते 5 लोगों ने उनकी हत्या की है।’
बीसीसीआई और आईपीएल की नीलामी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई टली। याचिका में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। दिल्ली हाईकोर्ट इसकी सुनवाई 26 जुलाई को करेगा।
Madhya Pradesh: बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सभी को ऑफर दे रही है, लेकिन सिर्फ मूर्ख लोग उनकी बातों में आएंगे। मुझे पैसे के साथ-साथ मंत्री पद के लिए भी ऑफर मिला। वे कई लोगों को 50 से 60 करोड़ रुपए तक का ऑफर दे रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 साल पुरानी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में नए गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय और पांच लोगों की कमेटी जांच करेगी।
बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, 'जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पास सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए। बीजेपी यहां मुख्य विपक्षी दल है। यदि सरकार गिरती है तो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राज्यपाल स्वाभाविक रूप से बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।'
उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने आगरा रेलवे स्टेशन से छह बांग्लादशियों को गिरफ्तार किया है। सभी अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे थे। मामले की जांच जारी है।
सिक्किम में विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा गठबंधन के विधायक दल के नेता प्रेम सिंह गोले ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनकी पार्टी को राज्य की 32 में से 17 सीटों पर जीत मिली है। यहां दिसंबर 1993 से पवन कुमार चामलिंग मुख्यमंत्री थे।
डीआरडीओ ने सोमवार (27 मई) को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश 1-एस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पिछले दो दिनों में यह इस मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है।
बेंगलुरु पुलिस ने एक कन्नड़ दैनिक के संपादक विश्वेश्वर भट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल के खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणी प्रकाशित करने का आरोप है। इस संबंध में एक जेडीएस नेता ने रविवार (26 मई) को शिकायत दर्ज कराई थी।
कांग्रेस नेता एमएस रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे को वर्किंग कमेटी ने नामंजूर कर दिया। मैं कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के इस फैसले का स्वागत करता हूं। CWC के प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि पार्टी की सभी स्तर पर पुनर्संरचना की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस काम को करने के लिए CWC के सभी सदस्यों और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों खासतौर से राज्यों के प्रभारियों को भी इस्तीफा देना चाहिए।'
कांग्रेस नेता एमएस रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे को वर्किंग कमेटी ने नामंजूर कर दिया। मैं कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के इस फैसले का स्वागत करता हूं। CWC के प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि पार्टी की सभी स्तर पर पुनर्संरचना की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस काम को करने के लिए CWC के सभी सदस्यों और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों खासतौर से राज्यों के प्रभारियों को भी इस्तीफा देना चाहिए।'
पाकिस्तानी मीडियाः पंजाब प्रांत में स्थित ऐतिहासिक गुरु नानक पैलेस को स्थानीय लोगों ने आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया। इसके निर्माण में पुरानी ईंटों, रेत, मिट्टी और चूना पत्थर का इस्तेमाल किया गया था।
मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सभी को ऑफर दे रही है, लेकिन सिर्फ मूर्ख लोग उनकी बातों में आएंगे। मुझे पैसे के साथ-साथ मंत्री पद के लिए भी ऑफर मिला। वे कई लोगों को 50 से 60 करोड़ रुपए तक का ऑफर दे रहे हैं।'
बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने ट्ववीट किया कि पेमा खांडू 29 मई को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सीबीआई सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया, 'कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अभी भी जांच में शामिल नहीं हुए। सीबीआई ने उन्हें कोलकाता में समन भी जारी किया लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।'
गुजरातः एक मकान ढह जाने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। घटना सोमवार (27 मई) को सूरत के वेसू इलाके में हुई।
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में खाता भी नहीं खोल पाई लालू प्रसाद यादव की आरजेडी में अब अंदरुनी तकरार शुरू हो गई है। पार्टी के बागी नेता महेश यादव ने तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोग वंशवाद की राजनीति से उब गए हैं।
पंजाबः लुधियाना की एक साइकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। दमकलकर्मियों ने तेजी से आग बुझाने की कोशिश की।
नोएडाः जारचा थाना क्षेत्र में पारस कंपनी के कैशियर के साथ दिनदहाड़े 65 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। एनटीपीसी-दादरी रोड पर बदमाशों ने करीब 65 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक बदमाश मौके से गिरफ्तार हुआ, जबकि बाकी के बदमाश दूसरी गाड़ी लूट कर फरार हो गए।
अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता मिला है। यह कार्यक्रम 30 मई को होगा।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक केएन राजन्ना ने कहा, 'जी परमेश्वर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण तक उप मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसके बाद वे न तो वे मंत्री रहेंगे और न ही यह सरकार रहेगी। 10 जून के बाद यह सरकार गिर जाएगी।'
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से बसपा के नव-निर्वाचित सांसद अतुल राय को बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी से छूट देने से सोमवार को इंकार कर दिया। राय पर वाराणसी की एक छात्रा के बलात्कार का आरोप है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाश पीठ ने कहा कि वह राय को गिरफ्तारी से राहत देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के पक्ष में नहीं हैं।
मुंबई के गोरेगांव इलाके में सोमवार सुबह एक ऑयल टैंकर में आग लग गई। यह हादसा गोरेगांव ब्रिज पर बीच सड़क पर हुआ। टैंकर में भयंकर आग देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं, पुलिस ने बड़े हादसे से बचने के लिए पुल काे खाली करा लिया।
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में 5वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस घटना से मरीजों में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। जानकारी के मुताबिक, आग एक डॉक्टर के केबिन में लगे एसी में लगी थी। फिलहाल उस पर काबू पा लिया गया है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम चार लोगों की मौत और सात अन्य के घायल होने के एक दिन बाद गैरकानूनी घोषित एक कम्युनिस्ट समूह द्वारा की गई एक आम हड़ताल के कारण सोमवार को नेपाल में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ। कुछ महीने पहले एक मुठभेड़ में अपने कार्यकर्ताओं के मारे जाने के विरोध में सीपीएन माओवादी ने बंद का आह्वान किया था। इसके चलते प्रमुख शहरों में शैक्षणिक संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार सुबह गाय को बचाने के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान यूपी एसटीएफ की एक स्कॉर्पियो डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एसटीएफ के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो एसटीएफ के 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 घायल हो गए हैं।
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से बसपा के नव-निर्वाचित सांसद अतुल राय को बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी से छूट देने से सोमवार को इंकार कर दिया। राय पर वाराणसी की एक छात्रा के बलात्कार का आरोप है।
हरियाणा के गुड़गांव में एक पारंपरिक टोपी पहनने पर चार अज्ञात युवकों ने 25 वर्षीय एक मुस्लिम युवक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान बिहार निवासी मोहमद बरकर आलम के रूप में हुई है। वह गुड़गांव के जैकबपुरा इलाके में रहता है।
पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट रविवार को शुरू की। यह वेबसाइट रमजान एवं ईद के त्योहारों का आगाज बताने वाले उन प्रमुख चंद्र महीनों की शुरुआत को लेकर चले आ रहे दशकों पुराने विवाद को खत्म करने के प्रयास के तहत शुरू की गई है।
वाराणसी से दोबारा सांसद चुने जाने के बाद सोमवार को पहली बार काशी पहुंचे नामित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान भोले नाथ के दर्शन किए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ काशी पहुंचे मोदी ने अपने इस एकदिवसीय दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन—पूजन से की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन क्षेत्रीय वार्ता में भाग लेने के लिए सऊदी अरब ने कतर को आमंत्रित किया है। कतर ने रविवार को यह जानकारी दी।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की 55वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शांति वन पहुंच कर नेहरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पाकिस्तान के काबुल में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना में अज्ञात बंदूकधारी लोगों ने एक ही परिवार के 7 लोगों को जान से मार डाला। यह घटना काबुल के कार्त-ए-सखी इलाके में हुई।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरपोर्ट रोड पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह परिवार कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में उनका एक्सिडेंट हो गया। उधर,
उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई।
पश्चिमी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की एक झील में एक नाव डूबने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हो गए। इनोंगो के मेयर साइमन मबो वेम्बा ने मीडिया को बताया कि अभी तक 30 लोगों के शव मिले हैं जिनमें 12 महिलाएं, 11 बच्चे और सात पुरुष शामिल हैं। हादसा माई-एनदोम्बे झील में शनिवार रात को हुआ।
सब-एटॉमिक (एटम से भी छोटे) कणों की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकीविद मुरे गेल-मैन का निधन हो गया। 89 वर्षीय गेल-मैन ने न्यू मैक्सिको के सांता फे स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जब पीएम मोदी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, तब इस स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में जमकर तैयारियां चल रही हैं।
आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है। ऐसे में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शांतिवन पहुंचे और उन्होंने नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की।