जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष एसएन बालाजी ने मानव संसाधन और विकास मंत्री (MHRD) रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि दो दलित बीटेक छात्रों को उनके तीसरे सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन करने से रोक दिया गया और प्रशासन द्वारा उन्हें यूनिवर्सिटी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी नई दिल्ली में सभी नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत नहीं की। बता दें दोनों के बीच लोकसभा चुनाव के वक्त से ही तनातनी काफी बढ़ गई है। इस बैठक में केवल सात राज्यों के ही मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।
कश्मीर घाटी में सोमवार को लगातार 22वें दिन आम जीवन प्रभावित रहा। यहां के बाजार और स्कूल बंद रहे लेकिन शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रहेगी।
माओवादी नेता कोबाड गांधी को सूरत पुलिस ने राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसे नौ साल पुराने इस मामले में यहां लाया गया था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दक्षिण गुजरात में नक्सल गतिविधियों को फैलाने के आरोप में गांधी और 24 अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘‘मारक शक्ति’’ वाले बयान को कांग्रेस ने बेहद आपत्तिजक बताते हुए कहा कि ‘‘प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और पागलखाना ही उनके लिये सही जगह है।’’
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे यहां प्राधिकारियों द्वारा ढहाये गए रविदास मंदिर का पुर्निनर्माण कराने का अनुरोध किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य के तीन और जिलों को नक्सल प्रभावित श्रेणी में शामिल किया जाए तथा नक्सल प्रभावित इलाकों के लिये और विशेष बटालियनों की मांग की।दो जिले पहले ही वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित श्रेणी में हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला में 10 साल कारावास की सजा काट रहे इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला की पैरोल सोमवार को चार हफ्ते के लिए बढ़ा दी। चौटाला ने पत्नी के निधन के बाद अंतिम रस्म अदा करने के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की थी।
Highlights
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला में 10 साल कारावास की सजा काट रहे इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला की पैरोल सोमवार को चार हफ्ते के लिए बढ़ा दी। चौटाला ने पत्नी के निधन के बाद अंतिम रस्म अदा करने के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य के तीन और जिलों को नक्सल प्रभावित श्रेणी में शामिल किया जाए तथा नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए और विशेष बटालियनों की मांग की। दो जिले पहले ही वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित श्रेणी में हैं।
राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए। यह बात सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कही।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे यहां प्राधिकारियों द्वारा ढहाये गए रविदास मंदिर का पुर्निनर्माण कराने का अनुरोध किया।
लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘‘मारक शक्ति’’ वाले बयान को कांग्रेस ने बेहद आपत्तिजक बताते हुए कहा कि ‘‘प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और पागलखाना ही उनके लिए सही जगह है।’’
माओवादी नेता कोबाड गांधी को सूरत पुलिस ने राजद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसे नौ साल पुराने इस मामले में यहां लाया गया था।अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दक्षिण गुजरात में नक्सल गतिविधियों को फैलाने के आरोप में गांधी और 24 अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के दिल्ली विश्वविद्यालय संघ (डूसू) चुनाव नहीं लड़ने की संभावना है। लिहाजÞा इस साल डूसू चुनाव में एबीवीपी, आइसा और एनएसयूआई के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। डूसू चुनाव 12 सितंबर को होंगे।
दहेज को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान शख्स ने अपनी सास पर हमला बोल दिया। घटना बरेली के नकटिया इलाके की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सोनीपत जिले के राठधना गांव से गुजरने के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया।
फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में सोमवार को जी7 शिखर सम्मेलन संपन्न हो गया जिसमें सदस्य देशों के बीच अमेजन के वर्षावन में आग सहित दुनिया के सामने पेश समस्याओं पर चर्चा हुई लेकिन इन सब पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘‘कारोबार युद्ध’’ का मुद्दा छाया रहा और इस समूह की एकता पर भी सवाल उठे।
कश्मीर घाटी में सोमवार को लगातार 22वें दिन आम जीवन प्रभावित रहा। यहां के बाजार और स्कूल बंद रहे लेकिन शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं लेकिन कारोबार का केंद्र माने जाने वाले लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव क्षेत्र में यह सेवा अब भी बंद है।
Tamil Nadu: कांचीपुरम मंदिर के पास धमाके में पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना की जांच की जा रही है। विस्फोट की वजह बने पदार्थ की भी जांच नहीं हो पाई है।
जन्माष्टमी मनाने मथुरा आईं दो महिलाओं को आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रदेश सचिवालय पर फहराए जाने वाले जम्मू-कश्मीर के झंडे को यहां रविवार (25 अगस्त) को हटा लिया गया। इससे तीन हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को वापस ले लिया था।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर डीजे बजाने से रोकने पर घर में जबरन घुसे उग्र युवकों ने एक नौजवान को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस थाने का घेराव किया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने अपने सभी बस स्टेशनों को स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए बेबी फीडिंग क्यूबिकल (Breast-feeding Cubical) स्थापित करने का निर्णय किया है।
उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों की बदौलत 22 वर्षीय एक युवक को 13 साल बाद अपना परिवार मिल गया। वह 13 वर्ष पहले बिहार के गया जिले से उत्तरकाशी के किराणु गांव मजदूरी करने आया था।
पढ़ें कैसे हुआ एक दर्दनाक दास्तां का सुखद अंत
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बीजेपी नेता की तरफ व्यवहार करने का आरोप लगाया।
जम्मू-कश्मीरः बिजबेहरा इलाके में पत्थरबाजी के शिकार हुए एक ट्रक ड्राइवर की रविवार (25 अगस्त) को मौत हो गई थी। उसे सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक की पहचान नूर मोहम्मद के रूप में हुई। राज्य पुलिस ने एक पत्थरबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां टीबी का इलाज कराने आई एक नाबालिग लड़की को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक वॉर्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मचारी पर आरोप लगा है।दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केके तिवारी ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को ‘‘दानव भूमि’’ में बदल रहे हैं और उनकी प्रशंसा करने वाले कांग्रेसी नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया जाना चाहिए।
शुक्रवार (23 अगस्त) को कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को गिरफ्तारी से सोमवार तक की राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में CBI और ED (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (26 अगस्त) को सुनवाई होगी।