पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के दिन अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने बताया कि पाक और भारत रेंजर्स के बीच इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं होगा। वहीं गुजरात में बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल, पार्टी के दो विधायकों और उनके करीब 27 समर्थकों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। वे लोग पालनपुर जिला कारागार जा रहे थे।
भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर (Wing Commander) अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को बालाकोट (BALAKOT) में भारत और पाकिस्तान पोस्ट पर IAF हवाई हमलों के बीच 27 फरवरी के हवाई संघर्ष के दौरान एक लड़ाकू नियंत्रक के रूप में उनकी भूमिका के लिए युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने केरल के कन्नूर हवाई अड्डे से, भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के एक साथी को गिरफ्तार किया है। वह दुबई से वहां पहुंचा था। वहीं फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम कपूर ने कथित तौर पर अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं देश में इस समय 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और रक्षाबंधन को लेकर धूम है। लोग इन दोनों पर्वों की तैयारी में जुट गए हैं। बाजार राखी से सज चुके हैं तो वहीं बाजारों को तिरंगा के रंगो में भी सजा दिया गया है। इसके साथ प्रशासन ने अपनी तैयारी कर पूरी कर ली है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। यूपी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व के मौके पर ‘बालिका सुरक्षा शपथ’ लिये जाने का फैसला किया है।
गुजरात में बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल, पार्टी के दो विधायकों और उनके करीब 27 समर्थकों को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर उग्र प्रदर्शन कर रहे शाहबेरी गांव के 26 फ्लैट खरीदारों को सूरजपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा अन्य लोगों को पुलिस ने वहां से बस में भरकर घर वापस भेज दिया।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को बुधवार को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा। पार्टी के दो विधायक सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल हो गए, इससे पहले मंगलवार को एसडीएफ के दस विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में सांप्रदायिक तनाव और उपद्रव को देखते हुए 10 थाना क्षेत्रों में पांच दिन के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। इन इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पहले से ही बंद है। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तमिल भाषा में ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित अपने राज्य के लिए मदद की अपील की है। अब तक केरल में बाढ़ से 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को सुबह करीब छह बजे मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक ंिसह ने जनपद गौतम बुद्ध नगर में पहुंचकर यहां के आला अधिकारियों के साथ मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डियर मलिक जी, मैंने आपके ट्वीट का जवाब दिया। मैं जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने और लोगों से मिलने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं, जिसमें कोई भी शर्त नहीं जुड़ी है। मैं कब आ सकता हूं?
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी उपायुक्तों से सरपंचों को यह निर्देश देने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे अपनी अपनी पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात पति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर अपने 7 वर्षीय पुत्र को लेकर फरार हो गया।
राम लला के वकील- हिन्दुओं का विश्वास है कि अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान है; अदालत को यह जांच नहीं करनी चाहिए कि यह कितना तार्किक है
कच्चा तेल की कम होती कीमतों तथा घरेलू शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह महीने के निचले स्तर से उबर गया और 55 पैसे की तेजी में रहा।
चंद्रमा पर पहुंचने का भारत का सपना आहिस्ता-आहिस्ता साकार होते दिख रहा है। देश के दूसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-2’ ने बुधवार को पृथ्वी की कक्षा छोड़ दी और यह चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है।
फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम कपूर ने कथित तौर पर अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।