असम के जोरहाट बेस कैंप से उड़ान के बाद लापता हुए भारतीय वायु सेना के AN-32 एयरक्राफ्ट का मलबा मिलने की जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो से 16 किलोमीटर दूर देखा गया है। बता दें कि 3 जून को जोरहाट से उड़ान भरने के बाद यह एयरक्राफ्ट लापता हो गया था। इसमें 13 लोग सवार थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ईश्वरचंद विद्यासागर की नई प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अमित शाह ने कोलकाता में रोड शो निकाला था, जिसमें हिंसक झड़प हुई थी। उस वक्त विद्यासागर की मूर्ति टूट गई थी।
Jammu & Kashmir के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच दोनों ओर से फायरिंग शुरू है।
13 जून को गुजरात तट पर चक्रवाती तूफान 'वायु' पहुंच सकता है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने 'हाई अलर्ट' जारी किया है। इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एक मीटिंग भी की।
संगरूर के भगवानपुरा गांव में एक बोरवेल में 108 घंटे तक रहे 2 वर्षीय फतेहवीर की मौत पर सीएम अमरिंदर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आदेश दिया कि राज्य भर में सभी खुले बोरवेलों को बंद कर दिया जाय।
चक्रवात तूफान वायु कल गुजरात के तट से टकराने वाला है। जिसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक ली।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने बताया कि 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। साथ ही, दोनों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
महाराष्ट्र के नागपुर में 4 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। उसने बच्ची को पहले अश्लील वीडियो दिखाए और उसके बाद रेप किया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है।
इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को देश के कई शहरों में छापेमारी की। इसके तहत श्रीनगर में 8 ठिकानों पर रेड मारी गई। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु की एक-एक लोकेशन पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों के संबंध में की है।
17वीं लोकसभा के लिए बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के स्पीकर बनने की काफी चर्चा थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (11 जून) को सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने फटकार लगाई और पूछा कि ट्वीट को लेकर गिरफ्तार करने की क्या जरूरत थी? कोर्ट ने पत्रकार प्रशांत कनौजिया को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पटनायक ने बताया, ‘‘मैंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही, कुछ समय पहले साइक्लोन से जूझने वाले ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।’’
मुंबई में बारिश के दौरान करंट लगने से 2 बच्चों की मौत होने की खबर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने बताया कि 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। साथ ही, दोनों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (11 जून) ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। बता दें कि पिछले महीने राजनीतिक हिंसा के दौरान कॉलेज में बनी विद्यासागर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।
दिल्ली में सोमवार को तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन मंगलवार सुबह की शुरुआत खुशनुमा रही। फिलहाल देश की राजधानी में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।