शनिवार (1 जून) को पद संभालते ही मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है।’ वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर जय श्री राम बोलने पर हुई सात युवकों की गिरफ्तारी को लेकर ममता सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘जय श्री राम भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे।’ इस बयान के बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा

मौसम विभागः अगले 4-5 दिनों में उत्तर-पूर्व के राज्यों में आंधी-तूफान आने की आशंका है। दिल्ली में इस दौरान बारिश भी हो सकती है। अनुमान के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है। इसमें धीरे-धीरे गिरावट आएगी।

National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ो खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोदी सरकार में गृह मंत्री का पदभार संभालने के चंद घंटों बाद शनिवार (1 जून) को शाम 4 बजे अमित शाह केरल के गवर्नर से मुलाकात करेंगे। यह पद संभालने के बाद उनकी पहली अनौपचारिक बैठक होगी।

Live Blog

19:12 (IST)01 Jun 2019
गृह मंत्री अमित शाह से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चल रहे विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा कि इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। उन्होंने लोगों के सहयोग के साथ यात्रा सफल रहने की उम्मीद भी जताई।

17:45 (IST)01 Jun 2019
सिक्किम विधानसभा का पहला सत्र 3 जून से शुरू, शपथ लेंगे 29 नवनिर्वाचित विधायक

सिक्किम की 10वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज 3 जून को होगा। राजभवन से शुक्रवार (31 मई) को जारी हुई अधिसूचना में बताया गया है कि इस सत्र के दौरान, विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष संजय लेपचा 32 सदस्यीय विधानसभा में 29 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री पीएस गोले फिलहाल विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में हुआ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

17:08 (IST)01 Jun 2019
NCP नेता ने गांधी के अपमान का आरोप लगाते हुए IAS अफसर के निलंबन की मांग की

NCP नेता जितेंद्र अव्हाड़ ने आईएएस अधिकारी निशा चौधरी पर महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने चौधरी को तुरंत निलंबित किए जाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि चौधरी ने नाथूराम गोडसे को गौरवान्वित किया, इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता। चौधरी ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया।

16:53 (IST)01 Jun 2019
विदेशी करार दिए गए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के वकील ने दी सफाई

विदेशी घोषित कर गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मोहम्मद सनाउल्लाह के वकील ने कहा, 'जिस तारीख को उनकी तरफ से बयान देने की बात कही जा रही है, उस दिन वो मणिपुर में एक ऑपरेशन में ऑन ड्यूटी तैनात थे।'

16:51 (IST)01 Jun 2019
समन मिलने पर बोले NCP नेता प्रफुल्ल पटेल- ED की मदद करके खुशी होगी

एनसीपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार (31 मई) को कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करके खुशी होगी ताकि एजेंसी विमानन इंडस्ट्री की जटिलताओं को समझ सके। ईडी ने इससे पहले पटेल को समन जारी कर 6 जून को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। पटेल यूपीए सरकार में नागर विमानन मंत्री थे।

16:44 (IST)01 Jun 2019
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पहले बयान पर भड़के ओवैसी, पूछ लिया ये सवाल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले पांच सालों में कितनी बार एनआईए, आईबी या रॉ ने लिखित में दिया है कि हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है? इस तरह की बातों को कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

16:00 (IST)01 Jun 2019
YSRCP और TDP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 1 की मौत, चार घायल

आंध्र प्रदेशः वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना अनंतपुर जिले के बठलपल्ली मंडल की है। धर्मावरम ग्रामीण क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा, 'दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन अब वे खतरे से  बाहर हैं। इस मामले में आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच जारी है।'

14:21 (IST)01 Jun 2019
अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग केसः कथित बिचौलिये को जमानत मिली

नई दिल्लीः स्पेशल कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग केस के कथित बिचौलिये सुशेन मोहन गुप्ता को जमानत दे दी है। उन्हें 5 लाख रुपए का बॉन्ड भरना पड़ेगा।

14:03 (IST)01 Jun 2019
कांग्रेस ने कहा- नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर के लिए भी करेंगे दावा

कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा, 'पार्टी के संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं से सलाह के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को नॉमिनेट करेगी। हम नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्पी स्पीकर के पद पर के लिए भी दावा करेंगे।'

13:33 (IST)01 Jun 2019
खड़गे के बयान पर येदियुरप्पा बोले- Nonsense

कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने प्रियंक खड़गे के ट्वीट की निंदा करते हुए कहा कि 1 लाख से ज्यादा वोटों से मल्लिकार्जुन खड़गे की हार के चलते वे ऐसी बेबुनियाद और बेहूदा बातें कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रियंक ने ट्विटर पर लिखा था, 'मुझे लगता है कि गृह मंत्रालय का नाम क्लीन चिट मंत्रालय कर देना चाहिए।'

13:10 (IST)01 Jun 2019
अमित शाह ने गृह मंत्री का पदभार संभाला

नई दिल्लीः मोदी सरकार में गृह मंत्री बने अमित शाह ने शनिवार (1 जून) को बतौर गृह मंत्री पदभार संभाल लिया है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री बने जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय भी मौजूद थे।

12:17 (IST)01 Jun 2019
Kolkata: बेलघरिया एक्सप्रेस-वे से एक शेर और 3 लंगूरों को रेस्क्यू किया गया, तीन हिरासत में

कोलकाताः बेलघरिया एक्सप्रेस-वे से एक शेर और 3 लंगूरों को रेस्क्यू किया गया है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट और पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट डायरेक्टरेट ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन किया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

11:37 (IST)01 Jun 2019
सोनिया ने की राहुल की तारीफ, कहा- वो दूरदर्शी नेता

कांग्रेस की संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें दूरदर्शी नेता बताया। 

11:11 (IST)01 Jun 2019
नोएडा: एक और सपा नेता को मारी गई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने आज फिर एक सपा नेता को गोली मर दी। जिसमें सपा नेता ब्रजपाल राठी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल एक सपा नेता की दादरी में गोली से भूनकर की गई थी हत्या।

10:51 (IST)01 Jun 2019
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं।

10:48 (IST)01 Jun 2019
ओवैसी बोले- हम देश में बराबर के शहरी, किराएदार नहीं

AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है और हम आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं।

10:25 (IST)01 Jun 2019
कर्नाटक: मकान की छत गिरने से तीन की मौत, चार घायल

कर्नाटक के कलबुर्गी के मंगलगी गांव में आज तड़के एक मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10:23 (IST)01 Jun 2019
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार दफ्तर पहुंचे

रक्षामंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार अपने दफ्तर पहुंचे है।

09:28 (IST)01 Jun 2019
UPPSC: छात्रों के हंगामे के बाद 10 भर्ती परीक्षाएं स्थगित

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले के बाद 17 जून से शुरू होने वाली पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है।

09:04 (IST)01 Jun 2019
अमेरिका: वर्जीनिया के ऑफिस में अंधाधुंध गोलीबारी से 12 की मौत, 5 जख्मी

एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से खबर है कि अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी हुई है। जिसमें मृतकों की संख्या 12 हो गई।

08:21 (IST)01 Jun 2019
शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कार्यभार संभालने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। उनके साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ मौजूद भी हैं।

08:14 (IST)01 Jun 2019
वॉर मेमोरियल पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शहीदों को किया नमन

देश के नए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपना कार्यबाहर से संभालने से पहले वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे।

07:17 (IST)01 Jun 2019
कांग्रेस ससंदीय दल की बैठक आज, लोकसभा में नेता चुनने के लिए होगा मंथन

लोकसभा में नेता चुनने के लिए कांग्रेस ससंदीय दल की बैठक आज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शशि थरूर या मनीष तिवारी को मिल यह जिम्मेदारी मिल सकती है।