दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं,  केशव मौर्य सह प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी, श्याम जाजू को प्रदेश संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ को सह प्रभारी बनाया गया है।

केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य के कई शहरों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कोच्चि एयरपोर्ट को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही, करीब 22 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार (9 अगस्त) को भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर समेत 29 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

Live Blog

Highlights

    12:53 (IST)09 Aug 2019
    केरल में भारी बारिश, 3 दिन के लिए बंद किया कोच्चि एयरपोर्ट, राहत शिविर में पहुंचाए गए 22 हजार लोग

    केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य के कई शहरों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कोच्चि एयरपोर्ट को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही, करीब 22 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार (9 अगस्त) को भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

    11:02 (IST)09 Aug 2019
    झारखंड में सीआरपीएफ के जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़

    झारखंड में सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया। साथ ही, भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।

    10:22 (IST)09 Aug 2019
    कोच्चि: घरों में घुसा बारिश का पानी

    केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है। हालात ऐसे हैं कि कोच्चि में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है।

    09:04 (IST)09 Aug 2019
    कर्नाटक: कपिला नदी में डूबा एक शख्स

    कर्नाटक के मंगलुरु में कपिला नदी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    08:02 (IST)09 Aug 2019
    केरल में सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल

    केरल सरकार ने भारी बारिश के चलते शुक्रवार (9 अगस्त) को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।