बीजेपी नेता व गाजीपुर से एमएलए रहे दिवंगत कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बाहुबली पूर्व एमएलए मुख़्तार अंसारी व अन्य 8 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है। बता दें कि 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के गंधौर में बीजेपी एमएलए राय व अन्य 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर आरोप लगने के बाद मृतक एमएलए की पत्नी अल्का राय की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गाजीपुर से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को और अधिक देरी के बिना नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रक्रिया में कहीं नहीं हूं। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है, मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। बकौल राहुल सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर फैसला करना चाहिए।
Bihar News Today, 03 july 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में धर्म विशेष के लोगों द्वारा एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि शाह ने खुद मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फटकार लगाई है। साथ ही इस मामले में मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है। बता दें की 30 जून को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर में तोड़-फोड़ की गई थी, जिसके बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था।
Highlights
गुजरात में वन विभाग की टीम ने नहर से एक 6 फ़ीट के मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है। मगरमच्छ का स्वास्थ्य जांचकर उसे प्राकृतवास में छोड़ दिया जाएगा।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले 69 कांग्रेसी विधायक अहमदाबाद से माउंट आबू में एक दिवसीय 'शिविर' में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।
उत्तर-पक्षिम दिल्ली से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद व मशहूर सूफ़ी गायक हंसराज हंस ने बुधवार को लोकसभा में शायराना अंदाज में नौजवानों के नशे के गिरफ्त में आने का मुद्दा उठाया। बता दें कि इसके पहले वे लोकसभा में चलते सत्र के दौरान झपकी लेते दिखे थे।
कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से कांग्रेस अध्यक्ष लिखा हुआ हटाया है। बता दें कि राहुल ने आज थोड़ी देर पहले अपने इस्तीफे को लेकर एक सार्वजनिक चिठ्ठी जारी की थी। उन्होंने कहा था की अब मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले। बताया जा रहा है कि दोनो नेताओं ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन को लेकर अहम बातचीत की।
केरल सीपीएम के नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे को मुंबई के एक लोकल कोर्ट ने एंटीसिपेट्री बेल दी है। बता दें कि बालाकृष्णन के बड़े बेटे विनय कोडिएरी पर दुबई की एक बार-डांसर ने शादी का झांसा देकर यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अज्ञात ड्रोन मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। किश्तवाड़ के एसएसपी शक्ति कुमार पाठक ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट जेल के पास ड्रोन मिला है, जिसका जांच-पड़ताल की जा रही है।
केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में केरल छात्र संघ (केएसयू) ने सरकार द्वारा खादर समिति के सिफारिशों को लागू किए जाने का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठियां बरसाई।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को और अधिक देरी के बिना नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रक्रिया में कहीं नहीं हूं। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है, मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। बकौल राहुल सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर फैसला करना चाहिए।
केंद्र में दोबारा बहुमत की सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार खरीफ फसलों पर न्यूतम समर्थन मूल्य बढ़ने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है की न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपए से 300 रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने अपने वचनपत्र में भी इसे शामिल किया था।
दिल्ली के चांदनी चौक के पास 30 जून को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी मोहम्मद अनस और मोहम्मद ज़ुबैर दोनो की संलिप्तता पाई गई है। अनस पहले भी स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मामले में संलिप्त पाया गया है।
देशद्रोह के क़ानून पर राज्यसभा में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय ने कहा है कि देशद्रोह के कानून को हटाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। इस प्रावधानो को आईपीसी से रद्द किए जाने के लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इस क़ानून को हटाने की बात कही थी।
कर्नाटक के मांड्या में किसानों का प्रदर्शन 11 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने इस दौरान बैंगलोर-मैसूर रोड को जाम कर दिया जिसके वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। बता दें कि मांड्या के किसान अपने फसल के लिए कृष्णा राजा सागर डैम से पानी छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में धर्म विशेष के लोगों द्वारा एक मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि शाह ने खुद मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फटकार लगाई है। साथ ही इस मामले में मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है।
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 354 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
राजस्थान के बारन में एक नाले के पास 300 से ज्यादा एटीएम कार्ड के मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह एटीएम लावारिस अवस्था में पाए गए हैं। फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है।
मुंबई के कांदीवली पश्चिम में बुधवार सुबह एक गाय गटर में फंस गई थी। लोगों के काफी मशक्कत के बाद भी जब गाय नहीं निकल पाई तब फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया।
संसद भवन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के सांसदों ने महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किए। उनका मांग है कि नौकरियों से जीएसटी वापस लिया जाए।
उत्तराखंड में इंडियन एयर फाॅर्स के विमान से नंदा देवी में बर्फ के खिसकने से मारे गए 10 में से साथ पर्वतारोहियों का शव मुनस्यारी लाया गया। बाकी के तीन शव को पिथौरागढ़ ले जाया जाएगा। बता दें की बीते दिनों इन पर्वतारोहियों के ऊपर नंदा देवी के पास बर्फ का पहाड़ खिसककर गिर गया था जिसमें दब कर इनकी जान चली गयी थी। इनके शवों को ITBP पर्वतारोहियों की मदद से ढूंढ कर लाया गया है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवारे डैम में दरारें आने से पास के दर्जनभर घरों के बह जाने की खबर है। डैम में कई लोगों के बह जाने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, वहीं 6 लोगों की लाशें बरामद की गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रंगनाथ पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखा है। पांडेय ने हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में हो रहे जजों की नियुक्तियों पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने नियुक्तियों में जातिवाद और भाई-भतीजा वाद होने का आरोप लगाया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है। लिप्टन क्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेंगे, जिन्हें यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक का प्रमुख मनोनीत किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) बोर्ड ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख पद के लिए मंगलवार को मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद लेगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अस्थाई रूप से छोड़ने का फैसला लिया है। इस मनोनयन का अर्थ है कि लेगार्ड आईएमएफ प्रमुख के रूप में अपना पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा होने से दो वर्ष पहले ही पद छोड़ देंगी।
भारत ने मंगलवार को इंडोनेशिया से उन भारतीय समुद्री नाविकों को "तत्काल" वापस भेजने को कहा, जिन्हें यहां के वाणिज्यिक जहाजों पर हिरासत में रखा गया है। गत फरवरी महीने में इंडोनेशियाई अधिकारियों ने 18 भारतीय नाविकों को अपने जलक्षेत्र में "अवैध ढंग से रुकने" पर हिरासत में लिया था। भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, इंडोनेशिया के अधिकारियों ने योगयाकार्ता में आयोजित पहले भारत-इंडोनेशिया वाणिज्य दूतावास संवाद कार्यक्रम के दौरान "मानवीय पहलू और उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनजर इस मामले को उच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।"
मिजोरम के दुर्तलांग इलाके में इमारत ढहने से उसके मलबे में दबकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। दुर्घटनाग्रस्त हुई इस इमारत का निर्माण ‘शहरी गरीबों के लिए मूल-भूत सुविधा’ के सरकारी कार्यक्रम के तहत हुआ था। पुलिस ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं, इस संबंध में कोई सूचना नहीं है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर सहकारी आपूर्ति एवं विपणन परिसंघ (जेकफेड) के प्रबंध निदेशक सहित नौ अधिकारियों और श्री सीमेंट कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ मंगलवार को सीमेंट की उच्च दामों पर थोक खरीद कर राज्य के कोष को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बिना किसी मांग के सीमेंट की भारी मात्रा में खरीद की।
अमेरिका ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को मंगलवार को आतंकी संगठन घोषित किया। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘‘बीएलए एक सशस्त्र अलगाववादी संगठन है जो सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाता है।’’ पाकिस्तान ने अमेरिका के कदम की सराहना की है।