Hindi Khabar, National Hindi News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (4 सितंबर) को अपने गृहनगर गुजरात निजी दौरे पर जा रहे हैं। जहां वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे। वहीं दूसरी खबर में कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस सरकार में मंत्री रहे और कनकपुरा के मौजूदा विधायक शिवकुमार को ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरएमएल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया। जहां उनके यर्क समर्थक ने विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ डाले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने के अंत में ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगा। उन्हें यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व के लिए दिया जाएगा।
National Hindi News, 4 September 2019 LIVE Top Headlines Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र सरकार कश्मीर के पहलगाम और लेह में जमीन खरीदेगी। आर्टिकल 370 में संशोधन के बाद ऐसा करने वाला यह पहला राज्य हो सकता है।
Karnataka Bandh Today Live News Updates: कांग्रेस के संकटमोचक गिरफ्तार, कर्नाटक से दिल्ली तक हंगामा
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ अयोध्या विवाद (Ayodhya Ram Temple and Babri Masjid land dispute) मामले की सुनवाई कर रही है। आज सुनवाई का 18वां दिन है।
Assam NRC: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने असम सरकार को आदेश दिया है कि वो नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस में जगह नहीं बना पाए लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराए।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार रात एक निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार (03 सितंबर) को यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस मामले में जांच के आदेश देंगे। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भवन निर्माण की अनुमति देने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस को घटना के संबंध में सोमवार रात 11.32 बजे सूचना मिली थी।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
कर्नाटक: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रदर्शन किया।
यूपी में उपचुनाव के लिए 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। एक बार फिर पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को मौका दिया गया है।
शिवकुमार को ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरएमएल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया। जहां उनके यर्क समर्थक ने विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ डाले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने के अंत में ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउंडेशन’ प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगा। उन्हें यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व के लिए दिया जाएगा। प्रधानमंत्री यहां ‘ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फॉरम’ में वैश्विक नेताओं और कॉर्पोरेट जगत के कार्यकारियों को भी संबोधित करेंगे। मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधि विभाग को वकीलों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मेरी सरकार वकीलों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इस साल के बजट में वकीलों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। मैंने इसे तेजी से लागू करने के लिए विधि विभाग को निर्देश दिया है।’ उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार (02 सितंबर) को दिल्ली के मुख्य सचिव को मुद्दों का तेजी से हल करने सलाह दी थी।
कश्मीर के पहलगाम और लेह में महाराष्ट्र सरकार जमीन खरीद ने की तैयारी में हैं। बता दें कि आर्टिकल 370 में संशोधन के बाद ऐसा करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य हो सकता है।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में घर में काम कर रहे एक नौकर ने अपने ही बुजुर्ग मालिक को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि नौकर का आरोप है कि उसका मालिक उसे हर वक्त ताना देता था और उससे गालियों से बात करता था। पुलिस के अनुसार मालिक के दुर्व्यवहार से परेशान नौकर ने उसे सबक सिखाने के लिए उसका अगवा कर फिरौती वसूलना चाहा, लेकिन अगवा के समय बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे उनके प्लान पर पानी फिर गया।
कश्मीर घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में दिन में प्रतिबंधों में ढील दी गई लेकिन लगातार 30वें दिन भी मंगलवार (03 सितंबर) को बाजार बंद रहे और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सों में दिन में प्रतिबंध नहीं हैं और स्थिति में सुधार को देखते हुए 92 पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई। निजी वाहन सड़क पर चल रहे हैं। कुछ अधिकारियों ने बताया कि लाल चौक-टीआरसी चौक-डलगेट समेत शहर के सिविल लाइन इलाकों में कुछ रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाईं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने केरल खासकर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित आदिवासियों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर सहयोग का आग्रह किया है। मुंडा को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान कई आदिवासी परिवारों ने मुआवजे की राशि और समग्र पुनर्वास पैकेज की जल्द भुगतान की मांग उठाई ।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां हेलिकॉप्टर के पुर्जे दिल्ली से इंफाल (Delhi to Imphal) ले जा रहे सेना (Indian Army) के एक ट्रक में सवार लोगों को बदमाशों ने लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने ट्रक के ड्राइवर और उसके हेल्पर को पहले बंदूक से पीटा, फिर सिगरेट से दागा।
Ayodhya land dispute case: सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई निवासी पूर्व प्रोफेसर एन षणमुगम को नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड का पक्ष रखने वाले डॉक्टर राजीव धवन को धमकी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों में उनसे जवाब मांगा है।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने बिलासपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ अयोध्या विवाद (Ayodhya Ram Temple and Babri Masjid land dispute) मामले की सुनवाई कर रही है। आज सुनवाई का 18वां दिन है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पथराव की घटना में 30 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गंगू इलाके के रहनेवाले मोहम्मद यसीन सोमवार (02 सितंबर) की रात पथराव का शिकार हो गए। उनके सिर पर चोट आई है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में 25 अगस्त को हुए पथराव में भी ट्रक चालक 42 वर्षीय नूर मोहम्मद डार की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी।
राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके 25 वर्षीय एक युवक सहित चार लोगों को कार चुराने और हिंसा के कई मामलों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वे लोग अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। गौरतलब है कि हॉकी खिलाड़ी जगदीप मोर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीपीएड (शारीरिक शिक्षा में स्रातक) कर रहा था, जब उनके अपराधी भाई की 2015 में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
INX Media Case में भ्रष्टाचार को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे पी चिदंबरम (P Chidambaram) की मुश्किलें फिलहाल घटती नजर नहीं आ रहीं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चंद घंटों में ही अपना फैसला बदल लिया, जिससे अंतरिम जमानत (Interim Bail) पर फिलहाल संशय की स्थिति बन गई है। इस मामले में गुरुवार (5 सितंबर) के बजाय मंगलवार (3 सितंबर) को ही होगी।