दिल्ली में चलने वाली बसों में मंगलवार से मार्शल तैनात रहेंगे। लोगों, खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए 13000 बस मार्शलों की नियुक्ति की गई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार की सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे। कुछ देर पहले ही शिवसेना नेता दिवाकर राउत भी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। इससे महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए दोनों दलों की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात होगी।
Highlights
नागालैंड के दीमापुर में रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को भारतीय सेना और असम रायफल्स के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राज्य के कई इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं।
दिल्ली के करोलबाग में तीन विदेशियों को रविवार की रात बदमाशों ने लूट लिया। पीड़ितों ने बताया कि बदमाश पुलिस की वर्दी में उनको पकड़े थे, बाद में उन्हें लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3 foreign nationals looted in Karol Bagh area last night. According to the complaint filed, the accused were posing as policemen; Investigation being conducted.
महाराष्ट्र के ठाणे में सात वर्ष का एक बच्चा रविवार दोपहर नाले में गिर गया। उसको सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हलचल शुरू हो गई है। सोमवार की सुबह शिवसेना नेता दिवाकर राउत मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं।
दिल्ली की किराड़ी की फोम फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई। मौके पर सात फॉयर टेंडर्स आग बुझाने में जुटे हैं। आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Delhi: Fire breaks out at a foam factory in Kiradi, 7 fire tenders at the spot
राजधानी दिल्ली में दीपावली मनाने के दौरान आग लगने की ढाई सौ से ज्यादा घटनाएं हुईं। सदर बाजार इलाके की एक दुकान में आग से भारी नुकसान हुआ। अग्निशमन विभाग के अफसरों के मुताबिक आग लगने की 200 से ज्यादा सूचनाएं शनिवार आधी रात से रविवार रात 11 बजे तक मिलीं।
गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े सात किलो मेफेड्रन नामक मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मेफेड्रन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने इसकी जानकारी दी। राजस्व खुफिया निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार (27 अक्टूबर) की सुबह मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से दो लोगों को गिरफ्तार कर इन मदाक पदार्थों की बरामदगी की।
PM मोदी ने मनोहर लाल खट्टर को दोबारा हरियाणा का सीएम बनने पर बधाई दी है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को भी डिप्टी बनने पर बधाई दी है। बता दें कि आज हरियाणा में बीजेपी की फिर से सरकार बनी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मीरा भायंदर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाली भाजपा की बागी नेता गीता जैन ने रविवार (27 अक्टूबर) को बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) प्रमुख और वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर से मुलाकात की। ठाकुर की बीवीए मीरा रोड-दहानु क्षेत्र में सबसे बड़ी मजबूत पार्टियों में से एक है । दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद जैन के अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने 73वें इिंफेंट्री दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित ध्रुव शहीद स्मारक पर रविवार (27 अक्टूबर) को पुष्पचक्र अर्पित किया। सिंह तीन दिन पहले ही एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं और इस घटना के बाद वह पहली बार सार्वजनिक स्तर पर आए हैं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिलाओं के एक समूह ने गाय के गोबर से दिए बनाए हैं। नरवा गरवा घुड़वा योजना के तहत महिलाएं हर रोज 300 दिए बनाती है।
पीएम मोदी ने रविवार (27 अक्टूबर) को सरदार पटेल को याद किया और कहा कि वह एक महानायक थे। उन्होंने कहा, '31 अक्तूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती है, वे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले महानायक थे। योजनाओं को तैयार करने और रणनीति बनाने में उन्हें महारत हासिल थी। संविधान सभा में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए हमारा देश उनका सदैव कृतज्ञ रहेगा।'
दिवाली के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत ने सभी फैन को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है।
दिवाली के मद्देनजर दिल्ली के बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उनके इलाकों में आतंकवाद रोधी उपायों को मजबूत बनाने का निर्देश दिया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, 'गाजीपुर बाजार में भारी चहल-पहल के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। सादी वर्दी में अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।' संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी क्षेत्र) देवेश श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस आयुक्तों और अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों समेत दक्षिणी दिल्ली के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जिले में गश्त शुरू कर दी है।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में शनिवार को दीपोत्सव मनाया गया और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में इस बार करीब छह लाख दीप प्रज्जवलित होते ही इस कार्यक्रम ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया। 4 लाख दस हज़ार दीप अकेले राम की पैड़ी के घाटों पर जलाए गए। वहीं दो लाख दीप रामनगरी के 11 अन्य चुनिंदा स्थलों पर प्रज्जवलित किए गए। दियों के जलते ही अयोध्या नगरी जगमग दीपों से जगमगा उठी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पहले की सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं, यहां आना नहीं चाहती थीं। लेकिन ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में मैं डेढ़ दर्जन बार अयोध्या आ चुका हूं। जब भी आता हूं आप सबकी कृपा से सैकड़ों करोड़ रुपये की योजना यहां के लिए लेकर आता हूं।’
कोलकाता शहर में रविवार (27 अक्टूबर) को दिवाली और काली पूजा पर निगरानी के लिए करीब पांच हजार पुलिसर्किमयों की तैनाती की गई है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता शहर में 20 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 13 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) वैन लगायी जाएंगी। वहीं निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर 12 निगरानी टावर बनाये गए हैं। अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘हमने त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपाय किये है। हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि काली पूजा और दिवाली एक ही दिन पड़ रही हैो।’ उन्होंने कहा कि शहर में प्रमुख चौराहों पर और अधिक सीसीटीवी लगाये गए हैं और गश्त बढ़ायी जाएगी। वहीं शहर में सभी प्रवेश एवं निकास ंिबदुओं पर जांच की जाएगी।
अयोध्या में शनिवार (26 अक्टूबर) को आयोजित दीपोत्सव के घाटों की सफाई की जा रही है। बता दें कि 4 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद राम की पैड़ी की सफाई कर घाटों को साफ किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिलने का शनिवार (26 अक्टूबर) को आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते देश के किसान आज 'काली दीपावली' मनाने को मजबूर है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का 'असली राजधर्म' यह है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले।
दिवाली के अवसर पर भारत और चीन की थल सेनाओं के सीमा पर तैनात सैनिकों की शनिवार को पूर्वी लद्दाख में एक रस्मी बैठक हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर बैठक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसमें भारतीय सांस्कृतिक एवं परपंरा के वैभव को प्रर्दिशत किया गया। उन्होंने बताया कि यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चाशुल-मोलदो और डीबीओ-टीडब्ल्यूडी मुलाकात स्थलों पर स्थित भारतीय बीपीएम शिविरों में हुई।
धनशोधन के मामले में दिल्ली की जेल से जमानत पर रिहा होकर शनिवार (26अक्टूबर) को कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि वह पूरे भरोसे और ताकत से न्याय के लिए लड़ेंगे। कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने किसी को कभी धोखा नहीं दिया और आने वाले दिनों में तथ्यों और सबूतों से यह साबित हो जाएगा। शिवकुमार ने कहा, ‘अगर मेरा भाई या मैं खुद और परिवार के सदस्य कानून के खिलाफ गए हैं तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं... अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी पर लटका दो... लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा।’
भाजपा ने दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जजपा) के समर्थन से शनिवार को हरियाणा में सरकार गठन का दावा पेश किया। इसके बाद राज्यपाल ने भाजपा को रविवार (26 अक्टूबर) को सरकार बनाने का न्यौता दिया। राजभवन से न्यौता मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि वह रविवार को राजभवन में दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। खट्टर ने बताया कि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला समेत भाजपा नेताओं ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया।
एमएल खट्टर ने कहा कि हमारे पास हरियाणा में सरकार बनाने के लिए हिस्सेदारी का दावा है। राज्यपाल ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें आमंत्रित किया है। मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कल दोपहर 2:15 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि अजय चौटाला (जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता) को फर्लो दिया गया है और वह आज शाम या कल सुबह बाहर होंगे। उन्हें दो सप्ताह के लिए छुट्टी दी गई है।
शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि हमारी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जैसे अमित शाह जी ने लोकसभा चुनावों से पहले 50-50 फार्मूले का वादा किया था, उसी तरह दोनों सहयोगी दलों को 2.5-2.5 वर्षों के लिए सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए, इसलिए शिवसेना को भी सीएम बनना चाहिए। उद्धव जी को भाजपा से लिखित में यह आश्वासन मिलना चाहिए।
चेन्नई: फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। उनकी मांग है कि वेतन बढ़ाने और अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति हो।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि काम के लिए कश्मीर आने वाले व्यापारियों पर हमला करके, आतंकवादी वास्तव में स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुरक्षा बल ऐसी घटनाओं से दृढ़ता से निपटेंगे।
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षर्दिशयों के मुताबिक पांच लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार सुबह नयी दिल्ली से यहां पहुंचे। विधायक दल का नेता चुनने के लिए जल्द ही बैठक शुरू होगी। हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचने के बाद वह सीधे अपने आधिकारिक आवास पर पहुंचे, जो बैठक स्थल के करीब है।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया।
पश्चिम बंगाल सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षा में ‘उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण’ की नीति को फिर बहाल करने की तैयारी कर रही है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है। इस बीच राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार 10वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति खत्म करने के पक्ष में है।
पटना: हथियारबंद हमलावरों के हमले में एक की मौत, दो घायल, भूतनाथ रोड पर आभूषण की दुकान पर हमला। 3 लाख रुपये से अधिक के गहने लूट लिए।
कर्नाटक: उडुपी के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल गोवा, कर्नाटक और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की थी।
चंडीगढ़: यूटी गेस्ट हाउस में आज होने वाली है भाजपा विधायक दल की बैठक। पर्यवेक्षकों के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहेंगे।
राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा)के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री यूनुस खान पर खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की मदद करने का आरोप लगाया।
अलवर (राजस्थान): ट्रक ड्राइवर इलियास खान का परिवार (जो शोपियां में आतंकवादियों द्वारा मारा गया था) के भाई रहमत ने कहा कि 'वह सेना में दूध और अन्य सामान पहुंचाने के लिए कश्मीर गया था। हम केंद्र से अपील करते हैं कि वह हमें मुआवजा और सरकार को नौकरी दे।'
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण तिवारी को हिंदू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को नाका इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
पूर्व हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को नया पार्टी अध्यक्ष घोषित किया। कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
दिल्ली के कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल के पास एक 26 वर्षीय व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया गया, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षा में ‘उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण’ की नीति को फिर बहाल करने की तैयारी कर रही है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है। इस बीच राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार (26 अक्टूबर) को कहा कि राज्य सरकार 10वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति खत्म करने के पक्ष में है। चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने क्योंकि पांचवीं और आठवीं कक्षा में ही ‘उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण’ नीति को लागू करने की अनुशंसा की है, इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल इस नीति को इन दोनों कक्षाओं में ही लागू करने का फैसला किया है।