महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही आज 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है। इसके साथ ही आज हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो दिन पहले लखनऊ में हत्या के बाद अब हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। बुर्के में आई एक महिला ने अमित जानी के नोयडा सेक्टर-15 स्थित कारपोरेट हाउस में गार्ड को धमकी भरा लिफाफा दिया था। अमित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची ने लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद कहा है कि उन्हें अपनी जान का भी खतरा है। उन्होंने कहा कि तिवारी की हत्या जिहादियों ने की है। उन्होंने कहा कि मुझे कई बार ISIS से धमकी मिली है। मुझे भी जिहादी मार देंगे। इसलिए मुझे सुरक्षा दी जाए।
CM योगी से कमलेश तिवारी के परिजनों ने मुलाकात की है। इस बीच लखनऊ के एक होटल से खून से सने भगवा कपड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसी होटल में हत्यारोपी रुके हुए थे। वहीं लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि उन्होंने (यूपी सीएम ने) हमें आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। हमने हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि उन्हें दंडित किया जाएगा।
National Hindi News 20 October Live Updates: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा हमने गुजरात और महाराष्ट्र एटीएस से संपर्क किया है। हमारी टीम ने महिला की तलाश की जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने गूगल मैप की मदद से कमलेश तिवारी की जानकारी जुटाई थी। सीएम योगी ने मृत के परिजनों से मुलाकात की है।
गुजरात ATS के DIG हिमांशु शुक्ला ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों लोगों ने अपराध कबूल कर लिया है। वहीं इससे पहले यूपी डीजीपी ने बताया कि पैगंबर पर गलत बयानी से नाराज तीन युवकों ने कमलेश की हत्या की साजिश रची थी। फिलहाल हिंदू नेता कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच कर दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- भाजपा दोनों राज्यों, हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। हमें विश्वास है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी, और उनकी नीतियों का समर्थन करते रहेंगे ।
महाराष्ट्र में सभी विधान सभा 288 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक 16.35 प्रतिशत मतदान हो चुके है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य और तेजस के साथ बांद्रा (पूर्व) में वोट डाला। बता दें कि आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं
पुणे के शिवाजी नगर में एक मतदान केंद्र पर बिजली कटने के बाद भी मतदान जारी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता और मां सरिता के साथ नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
मुंबई: अभिनेता आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे, उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।
महाराष्ट्र: बारामति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुप्रिया सुले ने वोट डाला। उनके चचेरे भाई और NCP नेता अजीत पवार भाजपा के गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने वोट डाला। गडकरी ने अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर में वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है, और एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया है।
महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही आज 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है। इसके साथ ही आज हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद बोलीं, वे मेरे बेटे जैसे हैं। मैं उनका बहुत आदर करती हूं। लेकिन सीतापुर पहुंचने के बाद कुसुम अपने बयान से पलट गईं। कहीं- सीएम के आवास पर हमें जबरन पुलिस ले गई थी। उनसे मुलाकात संतोषजनक नहीं था। न्याय नहीं मिला तो तलवार उठा लूंगी।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मारे गये हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर कहा कि उम्मीद है कि योगी ऐसी ही हमदर्दी हाल में अन्य जिलों में मारे गये लोगों के परिवारजन के प्रति भी दिखायेंगे।
पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को तोपखाने का मुंह खोलते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर के पास सीमा पार स्थित कम से कम चार आतंकी शिविरों और पाक सेना के कई ठिकानों पर भीषण हमला किया जिसमें पांच पाकिस्तानी मारे गए।
फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची ने लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद कहा है कि उन्हें अपनी जान का भी खतरा है। उन्होंने कहा कि तिवारी की हत्या जिहादियों ने की है।
सीआईएसएफ को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 4.64 लाख रुपये मूल्य के जाली नोटों से भरा बैग मिला है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
लखनऊ पुलिस: 2 संदिग्ध शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद होटल खालसा में ठहरे थे। कमरे में खून के धब्बों के साथ एक भगवा रंग का कपड़ा और एक तौलिया पाया गया था। मोटल प्रबंधक ने कहा कि टीवी पर फुटेज देखने के बाद, हमने आईडी और पुलिस को जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आज पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद की स्थिति पर रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है। रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट रखने के लिए कहा है।
पाकिस्तान का दावा है कि पाक सेना की गोलीबारी में 9 भारतीय सैनिक मारे गए हैं, यह भी दावा है कि 1 पाकिस्तानी सेना के सैनिक और 3 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई।
लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि उन्होंने (यूपी सीएम ने) हमें आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। हमने हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि उन्हें दंडित किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये गये भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की उपलब्धि को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के 4-5 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर स्थित आतंकवादी शिविरों पर तंगधार सेक्टर के सामने हमला किया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 28 वर्षीय एक वकील के अपहरण और हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ में कमलेश तिवारी के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि सीएमने डीजीपी को तलब किए है।
पश्चिम बंगाल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप घोष और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया में पार्टी की "गांधी संकल्प यात्रा" में भाग लेते हैं।
लखनऊ में 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी हत्या के बाद परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे हैं।
भारतीय सेना: तंगधार सेक्टर (जम्मू और कश्मीर) में नियंत्रण रेखा के साथ संघर्ष विराम उल्लंघन में दो भारतीय सैनिक मारे गए, जब पाकिस्तान सेना घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में धकेल रही थी। भारतीय सेना पूरे क्षेत्र में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।
सीतापुर: कमलेश तिवारी के परिवार के सदस्य, जिनकी 18 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हुए।
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने हमने गुजरात और महाराष्ट्र एटीएस से संपर्क किया है। हमारी टीम ने महिला की तलाश की जिसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन’ थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया।
विशाखापत्तनम में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कल पादेरु जिले में एक मिनी वैन से 1 करोड़ रुपये से अधिक की 1000 किलोग्राम भांग जब्त की। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 1,100 करोड़ रुपये के जम्मू-कश्मीर बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रुद्रप्रयाग के चंदिकाधार के पास भूस्खलन के कारण तीन घायल और दो लापता। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। तलाशी अभियान चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने स्पष्ट बयान दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का नेतृत्व करेंगे।अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय को मिले मुख्यमंत्री को मारने की धमकी वाले पत्र पर पुलिस ने मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पर एक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस विभाग के पीआरओ प्रणय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हरियाणा पुलिस ने चुनाव से पहले गुरुग्राम में एक कार से 1.33 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। आशंका है कि इन रुपयों को मतदान के दौरान लोगों को प्रभावित करने में इस्तेमाल के लिए ले जाया जा रहा था।
14 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड, मुंबई और छह अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420/34 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र में पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से पांच देसी पिस्तौल जब्त किए। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान प्रदीप गायकवाड़ के रूप में हुई है।
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चार करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की है। वहां 21 अक्टूबर को मतदान होना है। पुलिस को आशंका है कि इनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जाना था। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग ने बड़ी संख्या में बेहिसाब नकदी पकड़ी थी।
कमलेश तिवारी के पुत्र सत्यम तिवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच करे, हमें किसी पर भरोसा नहीं है। मेरे पिता को मार दिया गया, जबकि उनके पास सुरक्षा गार्ड थे, हम प्रशासन पर भरोसा कैसे कर सकते हैं?
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आज एक ज्वैलरी स्टोर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। किसी के हताहत और घायल होने की सूचना नहीं है।