Delhi, National Hindi News 03 October 2019: बिहार के कटिहार में गुरुवार शाम को हुई नाव दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता हैं। गोताखोरों ने 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। दुर्घटना शाम सात बजे हुई थी। नाव में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। ये सभी लोग बंगाल में आयोजित एक नौका प्रतियोगिता देखकर नाव से वापस लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘गोडसे सावरकर के शिष्य थे और ऐतिहासिक तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता। सावरकर गांधीजी की हत्या की साजिश का हिस्सा थे।’
कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉल को खाली करवा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सॉल्ट लेक में स्थित बैसाखी हाउसिंग ऐस्टेट के पीछे बने मॉल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम नौ गाड़ियां भेजी गई। अधिकारी ने बताया, ‘आग मॉल के भूतल में लगी है। हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे मॉल को खाली करवा लिया गया है।’
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजधानी दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकी घुसने की खबर से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बताया जा रहा है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। अलर्ट के बाद दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


बिहार के कटिहार में गुरुवार शाम हुई नाव दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया। कई लोग अब भी लापता हैं। बचाव कार्य जारी है।
एमपी के ग्वालियर में एक महिला ने पीएम आवास योजना में लापरवाही की शिकायत पर एक सरकारी अधिकारी से पहले बहस की और फिर उसकी चप्पल से जोरदार पिटाई कर दी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी की ओर से सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों और कमेटी से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने रहेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।
Rajya Sabha by elections: बीजेपी ने सुधांशु त्रिवेदी को यूपी और सतीश दुबे को बिहार से उम्मीदवार घोषित किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'गोडसे सावरकर के शिष्य थे और ऐतिहासिक तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता। सावरकर गांधीजी की हत्या की साजिश का हिस्सा थे।'
टीडीपी, कांग्रेस, जन सेना के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि नेताओं ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में यह सदस्यता ली है।
पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिग के करीब 87 चाय बागानों की सभी सात कर्मचारी यूनियनों ने शुक्रवार (04 अक्टूबर) यानी चार अक्टूबर को 12 घंटे की हड़ताल की बात कही है। बागानों के प्रबंधन तथा यूनियन नेताओं के बीच बोनस को लेकर वार्ता विफल होने के बाद हड़ताल की घोषणा की गई है। यूनियनों ने चार अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ‘बंद’ बुलाया है। दार्जिंलिग भारतीय चाय संघ (डीआईटीए) के सचिव मोहन छेत्री ने कहा कि यूनियनों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग है। प्रबंधन ने सिर्फ 12 प्रतिशत बोनस देने की पेशकश की है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे का हिस्सा बनने का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आग्रह स्वीकार कर लिया है। अमरिंदर ने बृहस्पतिवार को डॉ सिंह से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने यह आग्रह स्वीकार कर लिया। पंजाब सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को करतारपुर साहिब जाने वाले सर्वदलीय जत्थे और मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है।’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के पुत्र एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक नितेश राणे बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। वह 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में तटीय कोंकण की कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस से विधायक रहे नीतीश राणे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की फ़ाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
जनपद गौतम बुध नगर पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
DCP सेंट्रल दिल्ली MS रंधावा ने कहा कि दिल्ली में संभावित आतंकी हमले की सूचना पाकर पुलिस अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी सभी उपाय कर रहे हैं। हम सभी इनपुट पर काम कर रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के लगातार 36 घंटे तक चलने वाले विशेष सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को विधान परिषद में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ''लोकतांत्रिक मूल्यों'' और महात्मा गांधी की विचारधारा के प्रति विपक्षी दलों की कोई आस्था नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के लगातार 36 घंटे तक चलने वाले विशेष सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को विधान परिषद में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ''लोकतांत्रिक मूल्यों'' और महात्मा गांधी की विचारधारा के प्रति विपक्षी दलों की कोई आस्था नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र: आगामी चुनाव के लिए मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय जाते हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक ‘‘बड़ा उपहार’’ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी, कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के जिले में नक्सलियों ने बारूदी बुधवार की शाम बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में एक जवान घायल हो गया।
अमेरिका में पिछले हफ्ते ड्यूटी के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों, सिख समुदाय के लोगों, भारतीय मूल के अमेरिकियों और ह्यूस्टन इलाके के निवासियों समेत हजारों लोगों ने बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जोधपुर में चोपासनी पुलिस स्टेशन के सीआई प्रवीण आचार्य ने बताया कि अभिनेता सलमान खान की रिपोर्ट पर सोशल मीडिया पर धमकी दी देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर, हमें पता चला कि यह केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए था। आरोपी कार चोर गिरोह का हिस्सा थे।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें कुल 20 नाम शामिल हैं।
इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली और गत मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने को ‘‘बहुप्रतीक्षित’’ और ‘‘उचित’’ कदम बताते हुए कहा कि पाकिस्तान से यही अपेक्षा थी कि वह इस निर्णय को चुनौती देने के लिए हर संभव कोशिश करेगा क्योंकि उसने कश्मीर में आतंकवाद भड़काने के लिए बड़ा निवेश किया हुआ है।
मध्य प्रदेश: बीती रात रायसेन में एक बस नदी में गिर गई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
कांग्रेस ने बुधवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस तरह से पार्टी अब तक 123 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाये गये उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया। हालांकि उनकी पार्टी ने इस सत्र का बहिष्कार किया है।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने सिंध प्रांत में डेंटल कॉलेज की एक हिन्दू छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की न्यायिक जांच शुरू कर दी है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारियों ने यह जांच शुरू की है।
कांग्रेस ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 84 उम्मीदवारों के नामों की सूची बुधवार रात को जारी कर दी। पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक को छोड़कर बाकी सब को टिकट दिया है।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर बयान दिए जा रहा है। मामले में पेंटागन के एक रक्षा अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान भारत में आतंकी हमले कर सकता हैं।