नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिनों तक पूछताछ की। इन 5 दिनों के अंदर राहुल गांधी से करीब 40 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। हालांकि राहुल गांधी ने पूछताछ के दौरान की गई बातों का जिक्र नहीं किया। लेकिन आज राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी उनसे क्या बातें करते थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने ईडी का जिक्र करते हुए कहा, एक दिन ईडी के एक अधिकारी ने रात 11 बजे मुझसे पूछा कि 11 घंटे हो गए हैं और राहुल जी आप अभी तक थके नहीं हैं। इसका जवाब देने के लिए मैंने सोचा कि मैं इन से झूठ बोलता हूं। मैंने ईडी के अधिकारियों से कहा कि मैं विपासना करता हूं। मैं 10 घंटे और बैठ सकता हूं।”
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “सच यह है कि मैं ईडी के साथ पूछताछ के दौरान उस कमरे में अकेले नहीं बैठा था, बल्कि मेरे साथ कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता और नेता खड़ा था। आप एक आदमी को थका सकते हो लेकिन आप कांग्रेस के करोड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं थका सकते। सिर्फ कांग्रेस के ही कार्यकर्ता और नेता उस कमरे में नहीं थे, बल्कि इस सरकार के खिलाफ जो भी बिना डरे लड़ता है, वह मौजूद था।”
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “कांग्रेस पार्टी हमें थकने नहीं देती है और हमें धैर्य भी सिखाती है। इसी से हममें ताकत आती है और हम लड़ते हैं। उधर धैर्य की कोई जरूरत नहीं, बस हाथ जोड़ दो, मत्था टेक दो, आपका काम हो जाएगा। मैं सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आप सब मेरे साथ लगातार पांच दिन ईडी ऑफिस में मौजूद थे।”
बता दें कि राहुल गांधी ने आज चीन द्वारा की गई कथित घुसपैठ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है। प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है लेकिन आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कमज़ोर कर रहे हैं। देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं। मैं फिर कह रहा हूं, आपको ‘अग्निपथ’ वापस लेना ही होगा।”