प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आइए हम भारत के बारे में सृजन करें, दुनिया के लिए सृजन करें। ‘ग्रीन चैंपियन’ श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला। अलग-अलग श्रेणियों में कंटेंट बनाने वाले 20 क्रिएटर्स को सम्मानित किया। इन्हीं में से एक Drew Hicks को भी सम्मानित किया गया। हिंदी और भोजपुरी में वीडियो बनाने वाले अमेरिकी यूट्यूबर ड्र्यू हिक्स को प्रधानमंत्री मोदी ने बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड दिया।
पीएम मोदी द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ड्र्यू हिक्स ने कहा, “मैं फ्लोरिडा से हूं लेकिन लंबे समय से भारत में हूं। मैंने बचपन में हिंदी सीखी थी। मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ कभी होगा।”
अमेरिकी यूट्यूबर ड्र्यू हिक्स ने हिंदी और भोजपुरी भाषा पर अच्छी पकड़ होने के वजह से सोशल मीडिया पर भारतीय दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। ड्र्यू ने बताया कि उन्होंने अपना बचपन भारत में बिताया है। इस दौरान उन्होंने हिंदी और भोजपुरी भाषा सीखी थी जिस वजह से दोनों भाषाओं में उनकी अच्छी पकड़ है।
Drew Hicks ने भारत में बिताया है बचपन
Drew Hicks के इन्स्टाग्राम पर लगभग 9 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। लोगों को यह जानने में काफी दिलचस्पी रहती है कि एक अमेरिकी होने बाद भी ड्र्यू कैसे इसती अच्छी हिंदी और भोजपुरी बोल लेते हैं। उन्होंने अपनी कहानी एक बार इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल कर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उनका भारत से कैसे जुड़ाव हुआ।
ड्र्यू हिक्स ने बताया कि जब वह 5 साल के थे तभी उनके माता-पिता वाराणसी आ गए थे। उनके पिता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में थे। इसके बाद उनका परिवार बिहार चला गया। Drew ने बताया कि उन्होंने यहीं पर हिंदी सीखी।ड्र्यू हिक्स ने बताया कि वह 11 सालों तक भारत में रहे। इस दौरान उनका भारत से जुड़ाव बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि उनका जीवन भी भारतीय बच्चों की तरह पतंग उड़ाते, क्रिकेट खेलते और भारतीय घरों की तरह दाल चावल खाते हुए गुजरा। Drew Hicks ने कहा कि वह भारत में कई जगह घूमे हैं।