पश्चिम बंगाल, बिहार दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग से लेकर इंडिया गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस को पार्टी झटके पर झटके में मिल रहे हैं। इस बीच पार्टी के लिए नई मुसीबत कांग्रेस के ही पुराने ही साथे रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में फारूक अब्दुल्ला को लेकर बीजेपी नेता दवेंद्र सिंह राणा ने बड़ा खुलासा किया है।

बीजेपी नेता देंवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने लगातार बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी के साथ अब्दुल्ला ने सरकार बनाने की उत्सुकता दिखाई थी। बीजेपी का पहले भी उनके साथ गठबंधन हो चुका था और वह उसे दोहराना नहीं चाहती थी। देवेंद्र राणा ने कहा कि मैं उस सिस्टम का हिस्सा है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद भी अब्दुल्ला ने प्लानिंग की है।

बीजेपी नेता के इस बयान ने जम्मू कश्मीर में तहलका मचा दिया है क्योंकि बीजेपी का लंबे वक्त तक पीडीपी के साथ अलायंस रही है। इसको लेकर बीजेपी पर आरोप लगते रहे हैं। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला लंबे वैसे तो बीजेपी के खिलाफ राजनीति करते रहे हैं लेकिन समय-समय पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है, जिसके चलते नेशनल कॉन्फ्रेंस भी उनको लेकर कई बार असहज हो सकता है।

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले थे फारूक अब्दुल्ला?

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पार्टी जम्मू कश्मीर में अपने बलबूते पर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले टीएमसी ने पश्चिम बंगाल और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके चलते कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ एजेंडा सेट करने के मामले में झटके भी लगे हैं।

बता दें कि जब बीजेपी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में थी तो उस दौरान बीजेपी की केंद्र में एनडीए सरकार थी और अटल बिहारी वाजपयी प्रधानमंत्री थे।