Farooq Abdullah Sings Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye In Katra: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला गुरुवार को कटरा में माता वैष्णो देवी के धाम पहुंचे। लाल चुनरी ओढ़े हुए फारूक अब्दुल्ला मातारानी के लिए भजन गाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने गायकों के सुर में सुर मिलाकर “तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये” भजन भी गाया। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कटरा के एक आश्रम में एक भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसमें गायक व बच्चों के साथ मिलकर फारूक अब्दुल्ला ने गाया, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये।’ इससे पहले अप्रैल 2024 में भी रामधुन को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने कटरा में रोपवे निर्माण प्रोजेक्ट के मुद्दे पर भी बात की और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। साथ ही उन्होंने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर निशाना साधा।
कटरा के लोगों की अब्दुल्ला ने तारीफ की
अब्दुल्ला ने कहा कि मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों। उन्होंने कटरा के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता लोगों के पास है, सरकार के पास नहीं।
जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर टकराव?
अब्दुल्ला ने कैलिफोर्निया का दिया उदाहरण
नेशनल कॉफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन पहाड़ियों में रहने वाले लोग अपनी आजीविका के लिए माता के आशीर्वाद पर पूरी तरह से निर्भर हैं। लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया है। सत्ता में बैठे लोग मानते हैं कि वे अजेय हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जब दैवीय शक्ति प्रबल होती है, तो बाकी सब कुछ कम हो जाता है। कैलिफोर्निया में क्या हो रहा है, इसे देखिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हर एक धर्म की मूल शिक्षाएं एक जैसी हैं और स्वार्थी लोग इसका फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस धर्म या राजनीति के चश्मे से चीजों को नहीं देखती है। भेदभाव की एनसी के अंदर कोई भी जगह नहीं है और इसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ कश्मीर नहीं है, बल्कि जम्मू और कश्मीर का पूरा क्षेत्र है जो उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। राजौरी के Baddal गांव में किस वजह से गई 16 लोगों की जान? पढ़ें पूरी खबर…