नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला लगातार अनुच्छेद 370 हटने के मुद्दे पर भाजपा पर हमला कर रहे हैं। हाल ही में आजतक के टीवी शो सीधी बात में उन्होंने कश्मीर की हालत के लिए भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुआ वो वाकया भी बताया, जब उन्हें बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए बुलाने से जुड़ा एक फेक कॉल आया था। इसका जिक्र करते हुए अब्दुल्ला एक जगह कहते हैं कि देश में जिस तरह से इलेक्शन लड़े जा रहे हैं, मैं तो कान पकड़ता हूं।
क्या था फेक कॉल का माजरा: दरअसल, हाल ही में फारूक अब्दुल्ला ने खुद को आए एक फोन कॉल का जिक्र किया था। इस फोन में किसी ठग ने उन्हें झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की आवाज में फोन किया और ममता बनर्जी के समर्थन के लिए पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया था। इसके लिए अब्दुल्ला को पचास लाख रुपए देने तक की बात कही गई थी।
इसी पर बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला से एंकर प्रभु चावला ने पूछा कि आपका भाषण इतना अच्छा है कि आपको लोग अब फीस देने लग गए कि आइए आपको चुनाव प्रचार के लिए 50 लाख रुपए मिलेंगे। इस पर अब्दुल्ला ने कहा- पहले तो मैंने सोचा कि यह मुझे 50 लाख क्यों दे रहा है। अगर हम किसी का प्रचार करने जा रहे हैं, तो यह 50 लाख क्यों दे रहा है। अब्दुल्ला ने कहा कि बाद में जब मैंने सोरेन को फोन किया तो पता चला कि ऐसा ही एक फेक कॉल देवगौड़ा जी को भी गया था। तब मैंने सोचा कि यह देश किधर को जा रहा है, मैंने आजतक इस देश को ऐसे नहीं देखा।
अब्दुल्ला बोले- समझ नहीं आ रहा देश किस तरफ जा रहा: अब्दुल्ला ने इस घटना पर गुस्सा जताते हुए कहा, “देश किस तरफ जा रहा है, मेरी समझ नहीं आ रहा। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा, मैंने पहले भी इलेक्शन देखे हैं।” अब्दुल्ला ने एंकर प्रभु चावला के सामने कान पकड़ते हुए कहा, “अब जिस तरह देश के चुनाव लड़े जा रहे हैं। मैं तो कान पकड़ता हूं। ये क्या हो रहा है।” नेकां के नेता ने कहा, “झूठ तो आजकल आसमान से आ रहा है। बस भगवान को ही उतरना है बस।”