Narnaund (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की नारनौंद सीट पर इस बार मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिला। है। कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ ने बीजेपी कैप्टन अभिमन्यु को कड़ी टक्कर देते हुए 12578 वोटों से मात दे दी है। ऐसे में नारनौंद में कांग्रेस जीत चुकी है। बता दें कि इस सीट पर आईएनएलडी ने उम्मेद सिंह लोहान को मौका दिया था, आम आदमी पार्टी की तरफ से रणवीर सिंह लोहान मैदान में खड़े थे।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

नारनौंद सीट जनरल कैटेगरी वाली है और यहां पर किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर काफी ज्यादा निर्भर रहती है, इस पूरे क्षेत्र को ग्रामीण माना जाता है। इस सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर जाट, दलित और दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भूमिका जाटों की मानी जाती है।

नेतापार्टीवोट
कैप्टन अभिम्युबीजेपी72223
उम्मेद सिंह लोहानINLD4628
जस्सी पेटवाड़ कांग्रेस84801

अगर पिछले विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो नारनौंद सीट से जेजेपी के रामकुमार गौतम ने एक आसान जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में उन्होंने भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराने का काम किया था। वहीं कांग्रेस के बलजीत सियाग तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें मात्र 8245 वोट हासिल हुए। अगर 2014 के चुनाव पर चला जाए तो चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की थी। तब बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने जीत दर्ज की थी।