प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार शाम श्रीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभलाने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे हैं। श्रीनगर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में ‘एंपावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके’ इवेंट में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह डल लेक के किनारे योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कश्मीर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर राज्य में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के मल्टी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे। वह 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाले कृषि (JKCIP) से संबंधित एक प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे।

पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को सुबह करीब साढ़े छह बजे श्रीनगर में SKICC में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित भी करेंगे और फिर योग सत्र में शिरकत करेंगे।

श्रीनगर में किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर विजिट से पहले शहर में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमे वाले दिन डल झील के किनारे सात हजार लोगों के सात योग करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे लोगों को पिछले तीन दिनों में योग के कई आसन सिखाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान श्रीनगर में सबकुछ ठीक रहे, इसके लिए पूरे शहर में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। SKICC की तरफ जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि SKICC में सेनिटेशन ऑपरेशन मंगलवार को पूरा कर लिया गया। इसके अलावा SKICC के सभी अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और ड्यूटी पर मौजूद अन्य लोगों तथा इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बैकग्राउंड सिक्योरिटी चेक कर लिया गया है।

‘टेंपरेरी रेड जोन’ घोषित किया गया श्रीनगर शहर

श्रीनगर में किए गए सुरक्षा इंतजामों के तहत, श्रीनगर पुलिस ने शहर को ड्रोन्स और क्वाडकॉप्टर्स के लिए टेंपरेरी रेड जोन घोषित कर दिया है। श्रीनगर पुलिस ने 18 जून को X पर पोस्ट कर कहा कि ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के अनुसार, श्रीनगर शहर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए ‘ टेंपरेरी रेड जोन’ घोषित किया गया है। पुलिस ने बताया कि अगर इस दौरान कोई भी ड्रोन उड़ाते मिलता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।