भाजपानीत राजग सरकार केंद्र में दो साल पूरे करने के उपलक्ष्य में विकास पर्व मना रही है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (2 जून) को उड़ीसा के बालासोर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने वहां मौजूद भीड़ को देखकर कहा कि इतनी कड़ी धूप में भी इतना जनसैलाब उमड़ा है यह हमें उत्साहित करने वाला है।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और इतिहास में बालासोर की भूमिका को भी याद किया। मोदी ने कहा, ‘बालासोर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की कर्मभूमि है और ओड़िशा की गोद में इतिहास का भविष्य पला है तथा बालासोर से नमक सत्याग्रह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया।’
मोदी के भाषण के मुख्य अंश:
हमारी कोशिश सरकार की योजनाओं में जनभागीदारी की रही है। सरकार और जनता साथ-साथ चलें और समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बालासोर कलिंग के समय काफी महत्वपूर्ण हुआ करता था।
मोदी ने कहा, मैं जगन्नाथ की धरती पर आया हूं जो गरीब लोगों के देवता हैं।
केंद्र सरकार की सभी योजनाओं गरीबों को प्रमुखता दी गई है और उन योजनाओं से उसका भला होना चाहिए।