भारत की स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने मंगलवार (22 जून) को 20 सेटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया। इस गौरवमय पल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसरो को बधाई दी। पीएम ने लिखा, ’20 सेटेलाइट एक साथ, @isro ने फिर से नई बाधाओं को तोड़ने का काम किया है। हमारे वैज्ञानिकों को इस यादगार पल के लिए मेरी तरफ से बधाई।’
यह रहा पीएम का ट्वीट-
20 satellites in a go! @isro continues to break new barriers. Hearty congratulations to our scientists on the monumental accomplishment.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2016
READ ALSO: PSLV C34 लॉन्च: इस जटिल एक्सपेरीमेंट को कामयाब बनाकर ISRO ने पूरा किया ऐतिहासिक मिशन
इसरो द्वारा भेजी गई सेटेलाइट में Cartosat-2 सीरीज की सेटेलाइट भी हैं। इनका वजन 725 किलो के करीब बताया गया है। इसरो की तरफ से कहा गया है कि यह सेटेलाइट पृथ्वी पर नजर रखने का काम करेगी। इसरो के मुताबिक, सेटेलाइट द्वारा भेजी गई फोटोज से नक्शे से जुड़ी ऐप्लिकेशन, शहर और गांव में चल रही कई तरह की ऐप्लिकेशन, रोड पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
Read Also: ISRO ने रचा इतिहास, एक साथ लॉन्च किए 20 उपग्रह
ISRO ने इससे पहले तक अप्रैल 2008 में सबसे ज्यादा 10 सेटेलाइट छोड़ी थीं। ISRO ने अबतक कुल 57 विदेशी सेटेलाइट्स छोड़ी हैं। इन सभी को 18 अलग-अलग मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा गया था। वहीं दुनिया की अगर बात करें तो रूस सबसे आगे है। उसने एक बार में 37 सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजी हुई हैं। रूस ने यह कारनामा 2014 में किया था।
देखें वीडियो-
Our space programme has time and again shown the transformative potential of science & technology in people's lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2016
Over the years we developed expertise & capability to help other nations in their space initiatives. This is the skill of our scientists.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2016
Saw with immense joy that students from institutions in Pune & Chennai played a role in the making of satellites. This touched me.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2016
As a common citizen, was totally immersed in happiness to see our youngsters excelling & taking so much interest in science.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2016