भारत की स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने मंगलवार (22 जून) को 20 सेटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया। इस गौरवमय पल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसरो को बधाई दी। पीएम ने लिखा, ’20 सेटेलाइट एक साथ, @isro ने फिर से नई बाधाओं को तोड़ने का काम किया है। हमारे वैज्ञानिकों को इस यादगार पल के लिए मेरी तरफ से बधाई।’

यह रहा पीएम का ट्वीट-

READ ALSO: PSLV C34 लॉन्‍च: इस जटिल एक्‍सपेरीमेंट को कामयाब बनाकर ISRO ने पूरा किया ऐतिहासिक मिशन

इसरो द्वारा भेजी गई सेटेलाइट में Cartosat-2 सीरीज की सेटेलाइट भी हैं। इनका वजन 725 किलो के करीब बताया गया है। इसरो की तरफ से कहा गया है कि यह सेटेलाइट पृथ्वी पर नजर रखने का काम करेगी। इसरो के मुताबिक, सेटेलाइट द्वारा भेजी गई फोटोज से नक्शे से जुड़ी ऐप्लिकेशन, शहर और गांव में चल रही कई तरह की ऐप्लिकेशन, रोड पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

Read AlsoISRO ने रचा इतिहास, एक साथ लॉन्च किए 20 उपग्रह

ISRO ने इससे पहले तक अप्रैल 2008 में सबसे ज्यादा 10 सेटेलाइट छोड़ी थीं। ISRO ने अबतक कुल 57 विदेशी सेटेलाइट्स छोड़ी हैं। इन सभी को 18 अलग-अलग मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा गया था। वहीं दुनिया की अगर बात करें तो रूस सबसे आगे है। उसने एक बार में 37 सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजी हुई हैं। रूस ने यह कारनामा 2014 में किया था।

देखें वीडियो-