आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौलाकुंआ से द्वारका तक का सफर मेट्रो के जरिए तय किया। वहां वह एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मेट्रो से सफर इसलिए किया ताकि सुरक्षा प्रबंधों के चलते जनता को असुविधा न हो। प्रधानमंत्री नेशनल इंटेलिजेंस एकेडमी के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
जब प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं, तो सुरक्षा प्रबंधों के तहत कुछ समय के लिए सड़क बंद कर दी जाती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मेट्रो के सफर में वाकई आनंद आया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीधरन जी मुझे हमेशा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने की बात कहते थे। आज मुझे द्वारका जाते समय ऐसा करने का अवसर मिला।’’
Sreedharan ji would always tell me to experience the Delhi Metro. Today I had the opportunity to do so on the way to Dwarka.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2015
उन्होंने कहा, ‘‘वाकई सफर में आनंद आया। दिल्ली मेट्रो का धन्यवाद। श्रीधरन जी का धन्यवाद।’’
Really enjoyed the ride. Thanks Delhi Metro. Thanks Sreedharan ji! pic.twitter.com/U92R4iTQL8
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2015
ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख हैं और उन्हें ‘मेट्रो मैन’ के नाम से पहचाना जाता है।