प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझिकोड मेंं पाकिस्‍तान पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि एक देश के कारण एशिया में खूनखराबा हो रहा है। एक देश पूरी दुनिया में  आतंकवाद फैला रहा है। उन्‍होंने कहा कि 21वी सदी एशिया की सदी बताई जाती है लेकिन एक देश इसके खिलाफ षडयंत्र रचता है। उरी हमले पर पीएम ने कहा कि भारत 18 जवानों के बलिदान को भूलेगा नहीं।  पिछले कुछ महीनों में 17 बार पड़ोसी देश ने आतंक एक्‍सपोर्ट किया। हमारी सेना ने पिछले कुछ महीनों में 110 आतंकियों को मार गिराया है। उन्‍होंने पाकिस्‍तानी की जनता से कहा कि वह अपने नेताओं के खिलाफ खड़ी हो जाए। मोदी ने कहा, ”पाकिस्‍तान और हिंदुस्‍तान मिलकर गरीबी से लड़ाई लड़ते हैं देखे कौन सबसे पहले गरीबी दूर कर पाता है। देखते हैंं प्रसूता माताओं और नवजात बच्‍चों को बचाने की लड़ाई कौन जीतता है।”

पीएम ने इससे पहले कहा कि केरल भगवान का देश है। इसके नाम में श्रद्धा का भाव है।  रविवार (18 सितंबर) को कश्मीर के उरी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उरी घटना के बाद प्रधानमंत्री की आलोचना हो रही है। उनके कुछ आलोचक पाकिस्तान के खिलाफ कथित तौर पर नरम रूख रखने के लिए तत्कालीन संप्रग सरकार पर उनके हमले का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार (23 सितंबर) को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां बैठक हुई जिसमें उरी आतंकवादी हमले की छाया दिखायी दी और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी।

बैठक में पार्टी ने ‘गरीब कल्याण’ एजेंडा पर जोर दिए जाने पर बल दिया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी राज्य सरकारों से पार्टी विचारक दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष में गरीबों के कल्याण के उद्देश्य से शुरू की गयी योजनाओं का कार्यान्वयन करने को कहा। तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन शाह ने अपने संबोधन में पार्टी के गरीब कल्याण एजेंडा पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उरी आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में एक प्रमुख नेता ने कहा कि पार्टी देश की भावना की सराहना करती है और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। उरी आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।

Live Updates:

केरल भगवान का देश है , इसके नाम में ही पवित्रता का भाव है।

जब मैं गल्‍फ में गया तो वहां पर केरल के लोगों से वहां पर मुलाकात की।

केरल के लोगों को हर जगह श्रद्धा के भाव से देखा जाता है।

केरल में मुुझे दोबारा आने का मौका मिला है। यहां इस बार लोगों का हुजूम है।

50 साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

भारत की राजनीति में महात्‍मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्‍याय का अहम योगदान है। तीनों पिछली शताब्‍दी के महान विचारक हैं।

संसद के सेंट्रल हॉल में मैंने अपने पहले भाषण में कहा था कि यह सरकार गरीबों को समर्पित है।

सत्‍ता के गलियारे में आने से पहले अनेक सालों तक मुझे संगठन में काम करने का मौका मिला।

भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है।

केरल के कार्यकर्ता देश के लाखों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा हैं।

केरल में नंबर एक राज्‍य बनने की क्षमता है। भाजपा राज्‍य को देश में अग्रणी श्रेणी में ले जाने को प्रतिबद्ध है।

देश सबका साथ सबका विकास यह मंत्र लेकर आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में कहा जा रहा है कि हिंदुस्‍तान सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था है।

दिल्‍ली में बैठी हुई सरकार मछुआरे से लेकर मजदूर और किसान से कारोबारी तक के लिए बना रही है। सबको आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

मानव जाति के सामने कई चुनौतियां है। कई सालों से सुन रहे हैं कि 21वीं सदी एशिया की सदी है। सारी बातें इसके पक्ष में हैं।

पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान का बिना नाम लिए हमला बोला।

लेकिन एक देश एशिया में ऐसा है जो ऐसा नहीं चाहता। वह एशिया को रक्‍तरंजित करने और खूनखराबा करने में लगा है।

एक देश 21वीं सदी एशिया की सदी ना बने इसके लिए षड़यंत्र कर रहा है।

एक देश खूनखराबा करने में लगे है।

एक देश आतंकवाद को एक्‍सपोर्ट करने में लगा है।

हर आतंकी घटना में उस देश का नाम आता है।

जहां आतंकवाद वहां पर यह देश।

ओसामा बिन लादेन भी उसी देश में छुपा हुआ था।

आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है।

पूरी विश्‍व की मानव जाति को एक होकर आतंकवाद से लड़ना होगा ।

भारत आतंक के सामने कभी नहीं झुका है और कभी नहीं झुकेगा।

उरी में देश के 18 जवानों ने बलिदान दिया। देश इस बात को भूलेगा नहीं।

उरी हमले के लिए पड़ोसी देश ने आतंकी भेजे।

आतंकवादी कान खोलकर सुुन लें हम इसेे कभी भूलेंगे नहीं।

पिछले कुछ महीनों में 17 बार पड़ोसी देश ने आतंक एक्‍सपोर्ट किया। हमारी सेना ने पिछले कुछ महीनों में 110 आतंकियों को मार गिराया है।

सवा सौ करोड़ भारतीयों को सेना पर गर्व है।

पड़ोसी देश एक घटना में सफल हुआ और हमारे 18 वीरों को बलि देनी पड़ी।

हमारे सुरक्षाबल लड़ाई को जीतते चले गए हैं। फिर चाहे वो सेना हो, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस हो या नॉर्थ-ईस्‍ट की पुलिस हो।

भारत का मनोबल बहुत ऊंचा है। यही हमारी ताकत है।

पड़ोस के देश के नेता कहा करते थेे हजार साल लड़ेंगे, वे कहां खो गए।

पाकिस्‍तान के आज के हुक्‍मरान आतंकियों के लिखे भाषण पढ़ते हैं।

पाकिस्‍तान की जनता अपने नेताओं से पूछे वे पीओके, पूर्वी बंगाल, सिंध, गिलगित और बलूचिस्‍तान को नहीं संभाल पा रहे हो।

पाकिस्‍तान की जनता अपने नेताओं से पूछे आपके पूर्वज 1947 से पहले तक इसी धरती को प्रणाम करते थे।

पाकिस्‍तानी अवाम अपने नेताअों से सवाल करें।

आप कश्‍मीर की बात करके उन्‍हें गुमराह कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान की अवाम पूछे, दोनों देश एक साथ आजाद हुए, क्‍या कारण है कि हिंदुस्‍तान सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्ट करता है और आप आतंक भेजते हो।

पीएम मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि हिंदुस्‍तान लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

गरीबी, बेरोजगारी दूर करने के लिए लड़ाई लड़ते हैं। देखते हैं पहले कौन गरीबी और बेरोजगारी दूर कर पाता है।

देखते हैंं प्रसूता माताओं और नवजात बच्‍चों को बचाने की लड़ाई कौन जीतता है।

पाकिस्‍तान के हुक्‍मरान सुन लें, हमारे 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

भारत सफल रहा है पूरी दुनिया में आपको अलग-थलग करने में। पूरी दुनिया में आपको अलग कर देंगे।

वो दिन दूर नहीं होगा जब पाकिस्‍तान की जनता वहां के नेताओं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने को आगे आएगी।

हमारे देश का भविष्‍य शांति, सद्भाव और एकता से जुड़ा है।

हमारी हर कोशिश के केंद्र में गरीब है।

भारत एक ऐसा देश हो, भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त हो, रोजगारी से युक्‍त हो

भारत एक ऐसा देश हो, गंदगी से मुक्‍त हो, स्‍वच्‍छता से युक्‍त हो।

भारत एक ऐसा देश हो, अन्‍याय से मुक्‍त हो, न्‍याय से मुक्‍त हो।

भारत एक ऐसा देश हो, महिला उत्‍पीड़न से मुक्‍त हो, महिला सम्‍मान से युक्‍त हो।

भारत एक ऐसा देश हो, भेदभाव से मुक्‍त हो, समानता से युक्‍त हो।