India-Pakistan Diplomacy: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह कभी नहीं भूलेगा कि पीएम मोदी मुसलमानों के हत्यारे हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ द्वारा पीएम मोदी को बधाई देने को ख्वाजा आसिफ ने एक मजबूरी बताया है।
दरअसल, नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, और इसके साथ ही वह कारनामा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता भी बन गए हैं। पीएम मोदी को इसके चलते पूरे विश्व से बधाई मिल ही हैं। वहीं पीएम मोदी को बधाई देने वालों में एक नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी है। हालांकि शहबाज का बधाई संदेश बेहद ही छोटा था, जिस पर पीएम मोदी ने रिप्लाई भी दिया था।
‘मोहब्बत नहीं, बस मजबूरी में दी बधाई‘
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी से बात करते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि शहबाज का पीएम मोदी का बधाई देना कोई मोहब्बत का पैगाम नहीं था, बल्कि यह मजबूरी थी। हमारे पीएम को यह काम बस मजबूरी में ही करना पड़ा है।
ख्वाजा आसिफ ने मुल्क के लोगों को पीएम मोदी को बधाई देने के लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लंबा इतिहास रहा है।
‘मुसलमानों के हत्यारे हैं नरेंद्र मोदी’
ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि मोदी को भारतीय पीएम बनने पर बधाई देना सिर्फ हमारी कूटनीति है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह बात कभी भी नहीं भूलेगा कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी भारत में मुसलमानों के हत्यारे हैं।
बता दें कि पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा था कि ‘भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई।’ शहबाज की पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपकी शुभकामानाओं के लिए धन्यवाद’।
दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी को अपने बधाई संदेश में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने ज्यादा गर्मजोशी दिखाई थी और काफी लंबे पोस्ट में भारत-पाकिस्तान के बीच मजबूत रिश्तों की उम्मीद जताई थी, लेकिन पीएम के तौर पर शहबाज शरीफ ने बेहद ही छोटा पोस्ट लिखा था।
