दिल्ली में चल रही केजरीवाल और नज़ीब के बीच की जंग में केन्द्र सरकार ने केजरीवाल को झटका देते हुए उपराज्यपाल नज़ीब जंग का साथ दिया है और कहा है कि अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पहला अधिकार राज्यपाल को है, केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार को नोटिफिकेशन भेजा है, जिसमें साफ तौर पर 239AA का हवाला देते हुए कहा है कि उपराज्यपाल नज़ीब जंग का फैसला बिलकुल सही है।
ट्रांसफर और पोस्टिंग उपराज्यपाल के अधिकार के तहत आता है। वहीं इस फैसले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ट्वीट कर कहा है कि यह नोटिफिकेशन एक फतवा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसे बीजेपी की हार बताया है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में अफसरों की तैनाती को लेकर केजरीवाल और उपराज्यपाल नज़ीब जंग के बीच विवाद चल रहा है।
इस विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी से दखल देने कि बात कही थी, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने इस विवाद में अपना फैसला सुनाया है और केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए अपना फैसला नज़ीब के नसीब में लिखा है।