माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यहां आरोप लगाया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार हकीकत में ‘आरएसएस की भी सरकार’ है। करात यहां पार्टी की तेलंगाना इकाई के राज्य सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
करात ने कहा, ‘‘यह भाजपा नीत सरकार है लेकिन हकीकत में यह आरएसएस की भी सरकार है। और आरएसएस ने फैसला किया है कि हिंदुत्व परियोजना को आगे बढ़ाने का यह उचित समय है। इसलिए आज हम अपने देश में अल्पसंख्यकों का फिर से हिंदू धर्म में धर्मांतरण कराने की गतिविधियों को देख रहे हैं।’’
करात ने आरोप लगाया, ‘‘हम गो हत्या, तथाकथित ‘लव जिहाद’ और विभिन्न अन्य तरीकों से सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटकर उनपर निशाना साधकर अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें अलग-थलग करने के लक्षित प्रयासों को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार, कलात्मक एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के अधिकार दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी ताकतों के निशाने पर हैं।
करात ने मोदी सरकार पर साम्राज्यवाद समर्थक एजेंडा रखने का आरोप लगाया और कहा कि उनके द्वारा प्रायोजित और हिंदुत्ववादी शक्तियों द्वारा प्रवर्तित तानाशाही का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।