देश में आपातकाल लागू हुए 44 साल बीत चुके हैं। आपातकाल के बाद से देश में बहुत कुछ बदल गया है, नेताओं की वह युवा पीढ़ी, जो आपातकाल के वक्त सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी और जेल भी गई, वह आज सत्ता पर काबिज हो चुकी है। मौजूदा सरकार में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने आपातकाल के दौरान संघर्ष किया और जेल गए। ऐसे ही नेताओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

राजनाथ सिंहः देश के मौजूदा रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आपातकाल के समय में 18 माह की जेल की सजा काट चुके हैं। राजनाथ सिंह आपातकाल के समय में जनसंघ से जुड़े थे, जो कि बाद में बदलकर भाजपा बन गया था। राजनाथ सिंह उस वक्त मिर्जापुर जिले के पार्टी अध्यक्ष और जेपी आंदोलन के जिला संयोजक थे।

रविशंकर प्रसादः देश के मौजूदा कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी आपातकाल के दौरान जेल गए थे। रविशंकर प्रसाद उस वक्त पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता थे।

थावरचंद गहलोतः मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के मंत्री थावरचंद गहलोत आरएसएस के सदस्य रहे हैं। देश में जब आपातकाल लागू हुआ, उस वक्त गहलोत नगदा जंक्शन में आरएसएस शाखा के मुख्य संयोजक थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर थावरचंद गहलोत को 10 माह के लिए जेल में डाल दिया गया था।

प्रकाश जावड़ेकरः सरकार में पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आपातकाल के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता के तौर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जेल गए थे।

संतोष गंगवारः श्रम मंत्री संतोष गंगवार भी आपातकाल के दौरान सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के चलते जेल गए थे।

रामविलास पासवानः लोकजनशक्ति पार्टी के मुखिया और मौजूदा सरकार में उपभोक्ता मामलों और खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान आपातकाल के दौरान 18 महीने तक जेल में रहे थे। उस दौरान पासवान भारतीय लोकदल के जनरल सेक्रेटरी थे।

अश्विनी चौबेः केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आपातकाल के दौरान जेपी आंदोलन से जुड़े रहे थे, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

महेंद्रनाथ पांडेयः स्किल डेवलेपमेंट मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय आपातकाल के दौरान 5 माह जेल में रहे थे।

मोदी सरकार के इन मंत्रियों के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आपातकाल के समय में जेल जा चुके हैं।