प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र के दौरे पर थे। पीएम गोवा में मोपा ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट व विभिन्‍न परियाेजनाओं के शिलान्‍यास तथा बेलागवी, कर्नाटक में कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी के शताब्‍दी वर्ष समारोह में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे। इन दो जगहों से निकलने के बाद पीएम पुणे पहुंचे, जहां ‘इंटरनेशनल काॅन्‍फ्रेंस एंड एग्जिबिशन ऑन सुगरकेन वैल्‍यू चेन-विजन 2025 सुगर’ में उन्‍होंने शिरकत की। प्रधानमंत्री के यह तीनों दौरे लगातार हुए, पीएम सुबह करीब 11:40 बजे गोवा पहुंचे। वहां विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्यास करने के बाद उन्‍होंने सभा को संबोधित किया। यहां भाषण समाप्‍त कर निकलते-निकलते उन्‍हें तीन बज गए। हल्‍के पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पाजाम पहने पीएम इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे वह कर्नाटक पहुंचे। बेलागवी में करीब आधा घंटा रुकने के बाद पीएम मोदी ने पुणे के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान पीएम मोदी ने परिधान बदले और करीब 5 बजे उनका विमान पुणे पहुंचा, जहां महाराष्‍ट्र सीएम देवेंद्र फणनवीस उनकी अगवानी करने के लिए मौजूद थे। इसके बाद रात में पीएम ने वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्रियों, आरबीआई गवर्नर और वित्‍त मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

एक दिन में अलग-अलग परिधान पहनने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई। हालांकि कई यूजर्स ने पीएम पर तीनों कार्यक्रम में अलग-अलग परिधान पहनने का आरोप लगाया, मगर तस्‍वीरें देखकर साफ होता है कि उन्‍होंने गोवा और कर्नाटक में एक ही ड्रेस पहनी और पुणे की फ्लाइट के दाैरान सूट चेंज किया।

https://twitter.com/RoflRepoter/status/797868444947386368

देखें, गोवा में पीएम मोदी का भाषण: 

प्रधानमंत्री ने गोवा के पणजी और कर्नाटक के बेलगावी में अपने भाषणों में कहा, ‘यह अंत नहीं है। मेरे दिमाग में भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए और भी परियोजनाएं हैं। हम बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए बड़ा कदम है। अगर भारत में कोई धन लूटा गया है और देश से बाहर जा चुका है तो हमारा कर्तव्य उसके बारे में पता लगाने का है।’

कर्नाटक में क्‍या बोले पीएम, देखें पूरा वीडियो:

विपक्षी संप्रग पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘कोयला घोटाले, 2जी घोटाले और अन्य घोटालों में शामिल लोगों को अब 4000 रुपए बदलने के लिए कतारों में खड़ा रहना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस ने 25 पैसे बंद किए तो क्या हमने कुछ कहा था? आप केवल 25 पैसे को बंद करने का ही साहस कर सके, आपकी ताकत इतनी ही थी। लेकिन आपने बड़े नोटों को अवैध नहीं बनाया। हमने कर दिया। जनता ने एक सरकार चुनी है और उन्हें उससे बहुत उम्मीद है।’

पुणे में कॉन्‍फ्रेंस का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी का भा षण, देखें पूरा वीडियो: 

नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, देखें वीडियो: