प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक चुनावी रैली में नीतीश कुमार पर तांत्रिक बाबा को हाथ दिखाने संबंधी बयान के बाद वे खुद भी फंस गए हैं। दरअसल मोदी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को हाथ दिखा रहे हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तस्वीर को खुद दारूवाला ने सबके सामने लाया है। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि मैं मोदी का हाथ देख चुका हूं।

रविवार को मधुबनी रैली में नरेंद्र मोदी के अंधविश्वास में यकीन नहीं रखने वाली टिप्पणी के ठीक बाद यह तस्वीर ऑनलाइन खबरों में छा गई। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान दारूवाला ने कहा, “मैं मोदी का हाथ देख चुका हूं, मैंने मोदी के हाथ की रेखाएं देखी हैं।

गौरतलब है कि मधुबनी रैली के दौरान नीतीश कुमार पर प्रहार जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने जनता का समर्थन खो दिया है अब वे ‘जंतर मंतर’ का सहारा ले रहे हैं। नीतीश बाबू ने समझ लिया है कि वे हार चुके हैं और उनके लिए बचना मुश्किल है, इसलिए अंतिम उपाए के रूप में बाबाओं के पास जा रहे हैं। इन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। इनका लोकतंत्र में भरोसा नहीं रह गया है और जंतर मंतर कर रहे हैं।’’

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें