बिहार के आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज का ऐलान किया। मोदी ने कहा कि एक लाख 65 हजार करोड़ से बिहार की सूरत संवारी जाएगी। वहीं दूसरी ओर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बिहार के लिए विशेष पैकेज को राजनीतिक रिश्वत करार दिया।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री ने भोजपुरी से की। उन्होंने कहा कि विश्व भर के लोग भारत में कारखाने लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में बिजली के कारखाने लगाने का फैसला किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सीएम नाराज हो गए कि मैंने बिहार को बीमारू राज्य कहा। उन्होंने कहा कि अब बिहार बीमारू राज्य नहीं रहा है। आपके मुंह में घी शक्कर। अगर बिहार बीमारू राज्य नहीं रहा है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। पटना में सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। आरा में उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है और अब वे सहरसा में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।

मोदी ने आरा में राष्ट्रीय राजमार्ग की 6,200 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

Also Read:

दुबई से ‘आतंकी हमदर्द’ पाक पर नरेंद्र मोदी का निशाना

UAE में मोदी के खाने का रखा गया खास ध्यान, मांस-मच्छी के बीच मिली ‘वेजेटेरियन थाली’

प्रधानमंत्री इससे पहले 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में और नौ अगस्त को गया में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं।