शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टरों पर आज सुबह स्याही पोती हुई पायी गयी। शाह की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश के नेताओं की एक बैठक होने वाली है।

भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि अज्ञात लोगों ने कथित रूप से माल रोड, वीआईपी रोड, जाजमाऊ तथा शहर के अन्य इलाकों में लगाए गए प्रधानमंत्री की फोटो वाले पोस्टरों में से एक पोस्टर तथा भाजपा अध्यक्ष के चित्र वाले कई होर्डिंग पर स्याही पोत दी।

उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला और पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। इन पोस्टरों में अमित शाह के पोस्टर में कालिख लगाये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। पोस्टरों और होर्डिंग में कालिख लगाने वालों का पता अभी तक नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि स्याही पोते गए पोस्टरों और होर्डिंग को हटवा दिया गया है तथा इनके स्थान पर नए पोस्टर होर्डिंग लगाए गए हैं। गौरतलब है कि आज दोपहर अमित शाह मिशन 2017 के तहत उत्तर प्रदेश के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने कानपुर आ रहे है।