प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री प्रभार संभालने के साथ कार्यकाल के पहले दिन एक्शन में दिखे। पीएम ने सबसे पहला और बड़ा फैसला शहीदों को लेकर लिए किया। नई सरकार ने शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी कर दी है। पहले तक शहीदों के लड़कों को 2000 छात्रवृत्ति के रूप में मिलते थे, पर इस इजाफे के बाद उन्हें 2500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, देश के लिए न्यौछावर होने वालों की बेटियों के लिए स्कॉलरशिप को 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है।

यह रकम नेशनल डिफेंस फंड के अंतर्गत शहीदों के बच्चों को ‘प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम’ के तहत दी जाती है, जिसमें शुक्रवार (31 मई, 2019) को इजाफा किया गया है। बता दें कि एनडीएएफ के तहत दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में पहले तक सिर्फ ड्यूटी के दौरान सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बलों के शहीद जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, पर अब से इसमें राज्य पुलिस के कर्मचारी भी शामिल कर लिए गए हैं।

खुद पीएम ने भी इस बाबत ट्वीट कर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह छात्रवृत्ति से संबंधित कागजातों पर दस्तखत कर रहे थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “हमारी सरकार का पहला निर्णय उनको समर्पित है, जो इस देश की हिफाजत करते हैं। नेशनल डिफेंस फंड के तहत पीएम स्कॉलरशिप स्कीम में अहम बदलावों को हरी झंडी दे दी गई है, जिसमें आतंकी या माओवादी हमलों के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की रकम भी कवर की जाएगी।” देखें PM का ट्वीटः

इससे पहले, मोदी ने साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले राष्ट्रपति महात्मा गांधी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम ने दफ्तर में रखी इन दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं के आगे झुककर नमन किया और पूजा-अर्चना भी की थी।PMO पहुंचने पर मोदी ने क्या किया, देखेंः