Sukhbir Singh Badal Attacked: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूर्व शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश के आरोपी नारायण सिंह चौरा की पत्नी जसमीत कौर ने बड़ा खुलासा किया है। जसमीत कौर ने कहा कि उनके पति सुबह करीब 5.45 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह श्री हरमंदिर साहिब में एक स्मारक कार्यक्रम में जा रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मेरे पति अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना और चंडीगढ़ में जेल की सज़ा काट चुके हैं। उन्होंने जो किया है, वह पूरी तरह से गलत है। हालांकि, मुझे नहीं पता कि किन परिस्थितियों के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

यह घटना बुधवार को हुई जब सुखबीर सिंह बादल व्हीलचेयर पर थे और मंदिर में “सजा” गार्ड की ड्यूटी दे रहे थे, तभी नारायण सिंह चौरा ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले को नाकाम कर दिया गया, क्योंकि आरोपी चौरा को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

नारायण सिंह चौरा, उग्रवादी और खालिस्तानी गतिविधियों से गहरे संबंध रखने वाला एक विवादास्पद व्यक्ति है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा हुआ है। 4 अप्रैल, 1956 को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) के पास चौरा गांव में जन्मे नारायण सिंह चौरा हथियारों की तस्करी, विस्फोटकों और आतंकवाद का समर्थन करने से जुड़े कई मामलों से जुड़े हैं।

उसने कथित तौर पर बुड़ैल जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भियोरा और जगतार सिंह तारा सहित प्रमुख आतंकवादियों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे थे, जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल थे।

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे अकाली दल के दिग्गज नेता

1984 में, जब पंजाब में उग्रवाद चरम पर था, तब वह कथित तौर पर पाकिस्तान भाग गया था, जहां माना जाता है कि उसने भारत में हथियारों की तस्करी करके उग्रवाद में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पाकिस्तान में रहते हुए, उसने गुरिल्ला युद्ध मैनुअल और देशद्रोही साहित्य लिखा, जिसमें खालिस्तान विरुद्ध साज़िश नामक एक विवादास्पद पुस्तक भी शामिल है।

सुखबीर सिंह बादल पर हमले के बाद डेरा बाबा नानक थाने के सब-इंस्पेक्टर कैलाश सिंह नारायण सिंह चौरा के घर पहुंचे, जहां केवल उनकी पत्नी ही मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे राहुल-प्रियंका, पुलिस ने नहीं दी संभल जाने की इजाजत

संभल मामले में चौंकाने वाला खुलासा, मौके से बरामद हुए पाकिस्तानी कारतूस, NIA की मदद लेगी UP Police