Nangloi Jat (Delhi) Election/Chunav Result 2025: नांगलोई विधानसभा सीट भी काफी चर्चित सीट मानी जाती है। इस सीट पर लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट डाला था। बता दें कि इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी वोटरों का विश्वास जीतने में कामयाब नहीं हुई। इस सीट पर बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस सीट से बीजेपी के मनोज शौकीन करीब 26 हजार वोटों के अंतर से विजयी हो गए हैं। वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने दो बार के विधायक रहे रघुविंदर शौकीन खड़े थे।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपरघुविंदर शौकीन49021
बीजेपीमनोज शौकीन 75272
कांग्रेस रोहित चौधरी32028

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर साल 2020 में क्या रहे नतीजे?

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनादेश मिला। आप को 70 में से कुल 62 सीटों पर जीत मिली। नांगलोई जाट विधानसभा सीट के नतीजों की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से रघुविंदर शौकीन को ही चुनावी दंगल में उतरे थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सुमन लता को टिकट दिया था। कांग्रेस पार्टी की ओर से मनदीप सिंह मैदान में थे। इन सभी को पछाड़ कर रघुविंदर शौकीन को बंपर जीत मिली। उन्हें 74444 वोट हासिल हुए। वहीं बीजेपी की उम्मीदवार सुमन लता को 62820 वोट मिले थे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को महज 9761 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप रघुविंदर शौकीन74444
बीजेपीसुमन लता62820
कांग्रेसमनदीप सिंह9761

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

इस चुनाव में नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर दूसरी बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। आप ने रघुविंदर शौकीन को उतारा तो उनके विरोध में बीजेपी ने मनोज कुमार शौकीन को टिकट दिया था। कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बिजेंदर सिंह को पर दांव खेला। चुनावी बाजी में रघुविंदर शौकीन ही जीते। उन्हें 83259 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार 46235 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 15756 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।