Delhi Namo Bharat News: दिल्ली को नमो भारत ट्रेन मिलने वाली है, मात्र 40 मिनट में मेरठ तक का सफर तय हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज राजधानी आ रहे हैं, उनकी तरफ से ही नमो भारत को दिल्ली में हरी झंडी दिखाई जाएगी। लंबे समय से इस पल का सभी को इंतजार था, अब जाकर कई लोगों को यह सुविधा मिलने जा रही है। वैसे मौसम चुनावी है, ऐसे में पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी आ रहे हैं दिल्ली

कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने दिल्ली में कई झुग्गी वालों को घर की चाबी दी थी, इसके अलावा उनकी तरफ से वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास भी हुआ। अब इसी कड़ी में दिल्ली को नमो भारत ट्रेन मिलने वाली है। जिस फेज का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, वो साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है। इस एक उद्घाटन के बाद नमो भारत कॉरिडोर का हिस्सा 55 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और कुल 11 स्टेशन होंगे।

नमो भारत में क्या खास?

बताया जा रहा है कि आज रविवार से ही यह सेवा लोगों के लिए शुरू हो जाएगी, शाम पांच बजे से प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेन होगी। न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे, वही प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होंगे। महिलाओं के लिए नमो भारत ट्रेन में एक कोच रिजर्व रखा जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी क्या सुविधा?

हर एक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट सभी यात्रियों की मदद करने के लिए भी मौजूद रहेगा। इसके अलावा कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर एक पैनिक बटन भी दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी इमरजेंसी में हेल्प ली जा सके। अगर नमो भारत के बारे में और जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें