अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। दुनिया की सबसे ‘ताकतवर’ शख्स के रोड शो में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कार को भी एंट्री नहीं दी गई है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने इसकी इजाजत नहीं दी है।राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। ‘आज तक’ में छपी एक खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री चाहते थे कि उनकी काफिले की कार को भी रोड शो में जगह दी जाए लेकिन सीक्रेट एजेंसी ने मना कर दिया।

ट्रंप के भारत दौरे से पहले अहमदाबाद में यूएस सीक्रेट सर्विस ने रिहर्सल की है। ट्रंप की सुरक्षा सात लेयर में रहेगी। वहीं डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की एंटी ड्रोन तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं ट्रंप ने अहमदाबाद में उनका स्वागत करने वाले लोगों की संख्या को लेकर एक और बड़ा दावा किया है। ट्रंप की सुरक्षा के तीसरे स्तर की जिम्मेदारी एनएसजी, फिर एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड, गुजरात पुलिस कमांडो फोर्स, चेतक और सबसे बाहरी स्तर की सुरक्षा गुजरात पुलिस संभालेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया है भारत के उनके पहले आगमन पर एक करोड़ लोग उनका स्वागत करेंगे। अधिकारियों का मानना है कि हवाईअड्डे से लेकर मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किलोमीटर के मार्ग पर मोदी और ट्रंप के रोड शो के दौरान एक से दो लाख लोग मौजूद रह सकते हैं।

अहमदाबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति के लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता’ हो सकता है। ट्रंप ने लास वेगास में ‘होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी’ कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, ‘मैं भारत दौरे पर जाने वाला हूं और दोनों देश एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं।’