AIMIM MP Asaduddin Owaisi Target Pakistan: पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) को फील्ड मार्शल चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक तस्वीर भेंट की। इसके बाद पाक सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का हर तरफ मजाक उड़ रहा है। इस पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसकी नकल करने के लिए दिमाग की जरूरत होती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है। उसे बिल्कुल भी गंभीरता से ना लें, एक चुटकी नमक के साथ भी नहीं।

ओवैसी ने कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘कल पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को एक फोटो दी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति वहां पर मौजूद थे और नेशनल असेंबली के स्पीकर भी वहां पर थे। ये स्टूपिड जोकर भारत के साथ में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक फोटो दी थी जिसमें दावा किया गया था कि यह भारत पर जीत है।’

नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हम बचपन में स्कूल में सुनते थे, अक्सर स्कूल में क्या होता था कि अच्छे पढ़ने वाले बच्चे के पास में जाकर बैठता था। तो नकल करने के लिए भी अकल चाहिए। इन नालायकों को अकल भी नहीं है। आप खुद सोच सकते हैं कि आपके खुद के देश के प्रधानमंत्री, प्रेसिडेंट, स्पीकर ऑफ नेशनल असेंबली वहां पर मौजूद हैं। आपके सो कॉल्ड फील्ड मार्शल भी वहां पर थे। वह चीनी ड्रिल की एक फोटो दे रहे हैं। पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है, उसे चुटकी भर नमक के साथ भी न लें।’

मुस्लिम देश की धरती से कुरान का जिक्र कर ओवैसी का बड़ा हमला

सर्वदलीय डेलीगेशन का हिस्सा हैं ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी उस सर्वदलीय डेलीगेशन का हिस्सा है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए विदेश के दौरे पर है। इससे पहले वह बहरीन भी पहुंचे थे। यहां पर भी उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था। ओवैसी ने कहा था, ‘हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है। हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। यह सब समस्या पाकिस्तान से ही पैदा होती है।’

भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध उस समय बहुत खराब हो गए जब पड़ोसी देश ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया। इसमें करीब 26 निर्दोष लोग मारे गए। इसके जवाब में भारत ने 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और वहां और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में पनाह लिए हुए 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पठानकोट से पहलगाम तक- भारत के चार बड़े आतंकी हमले और जवाबी वार की पूरी इनसाइड स्टोरी