Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार को रात करीब 8:30 बजे 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई। इसके बाद कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर डॉ टी प्रभुशंकर ने बताया कि ट्रेन में 1,360 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि 19 यात्री घायल हैं और इनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

12578 मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने की वजह से इंजन से सटे पार्सल वैन में आग लग गई। आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है। दोनों तरफ से ट्रेनों की मूवमेंट रोक दी गई और रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है।

हालांकि देर रात तिरुवल्लूर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. टी. प्रभुशंकर ने जानकारी कि ट्रेनों के टकराने की वजह से छह डिब्बे पटरी से उतरे हैं और 19 यात्री घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों में से चार को गंभीर चोट आई है। फिलहाल सभी स्थिर हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में कुल 1360 सवार थे। सीएम के निर्दश पर यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। आस-पास के लोगों के लिए रहने की व्यवस्था भी की गई है। चेन्नई आने के इच्छुक लोगों के लिए हमने ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की है।

कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं

इससे पहले रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर (ED/IP) दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे की रिलीफ और रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को डिब्बों से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों को निकाला जा चुका है। हादसे में किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। घटना वाली साइट पर रिलीफ टीम के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद है। रेलवे द्वारा ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

क्यों हुआ रेल हादसा?

हादसा स्थल पर पहुंचे साउथ रेलवे के जनरल मैनेजर आर.एन. सिंह ने बताया कि 12578 मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन गुडूर की तरफ जा रही थी। इसे आंध्र प्रदेश के रास्ते दरभंगा जाना था। गुडूर की तरफ जाते समय इस स्टेशन पर एक मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी। मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को लूप लाइन पर ग्रीन सिग्नल दिया गया था लेकिन मेनलाइन के लिए सिग्नल होने के बावजूद यह ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई। इसने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और इस वजह से इंजन पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि इस रूट पर ट्रेन मूवमेंट शुरू करने में करीब 15-16 घंटे का समय लगेगा।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तमिलनाडु में हुए इस रेल हादसे में घायलों के परिवार वालों को जानकारी देने के लिए रेलवे की चन्नई डिविजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  1. चेन्नई डिविजन के हेल्प लाइन नंबर – 044-25354151, 044-24354995, 044-25330953, 044-25354995
  2. समस्तीपुर – 8102918840
  3. दरभंगा – 8210335395
  4. दानापुर – 9031069105
  5. डीडीयू जंक्शन – 7525039558
  6. गुडूर: 08624-250795
  7. ओंगोल: 08592-280306
  8. विजयवाड़ा: 0866-2571244
  9. नेल्लोर: 0861-2345863

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क

12578 मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने के बाद बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन (darbhanga railway station) पर हेल्प डेस्क लगाई गई है। यहां मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों की जानकारी उनके परिवार और रिश्तेदारों को देने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अनाउंसर नीतीश कुमार ने बताया कि रेलवे की तरफ से यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। रेलवे सभी जरूरी डिटेल्स उपलब्ध कराएंगा।

Air India Express के प्लेन में आई थी तकनीकी खराबी, 2 घंटे की मशक्कत के बाद पायलट ने कराई सेफ लेंडिंग, 140 यात्रियों की बचाई जान

F

इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

तमिलनाडु में हुए इस रेल हादसे के बाद इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है

  1. 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
  2. 13352 अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस
  3. 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
  4. 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
  5. 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
  6. 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  7. 13351 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस
  8. 02122 जबलपुर मदुरै एक्सप्रेस

मुख्यमंत्री स्टालिन की रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तिरुवल्लूर जिले के कावरीपेट्टई में रेल हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही मैंने मिनिस्टर एसएम नासर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सहित अन्य सरकारी अधिकारियों को हादसे वाली जगह पर जाने का आदेश दिया। सरकार रेस्क्यू और रिलीफ का काम तेजी से कर रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है। अन्य यात्रियों के लिए भोजन और घर लौटने की यात्रा की सुविधा का प्रबंध करने के लिए एक अलग टीम काम कर रही है। फायर डिपार्टमेंट दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों को हटाने के काम में लगा हुआ है। मैं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।”