Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे। विमान लंदन जा रहा था। डीजीसीए (DGCA) ने बताया कि विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स सवार थे। वहीं अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 91 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक रमीला नाम की महिला पहुंची। मीडिया से बातचीत के दौरान रमीला ने कहा कि उसका बेटा सुरक्षित है।

मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान रमीला ने कहा कि मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में मेडिकल छात्रों के हॉस्टल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पांच छात्रों में से चार स्नातक और एक स्नातकोत्तर छात्र है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं घर पर था जब मैंने एक आवाज सुनी। जब हम यह देखने के लिए बाहर गए कि क्या हुआ था, तो हवा में घने धुएं की एक परत थी।

समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए चश्मदीद ने बताया कि वो घर में लेटा हुआ था एकदम से आवाज आई तो ऐसा लगा कि भूकंप आया है। बाहर आया तो देखा कि हर तरफ धुआं ही धुआं है। मालूम नहीं था कि कोई प्लेन क्रैश हुआ है। यहां पर आया तो फिर मालूम चला कि प्लेन क्रैश हुआ है। यहां पर बॉडियां बहुत सारी पड़ी हैं और हर तरफ मलबा बिखरा हुआ पड़ा है।

‘यहां पर मलबा और बहुत सारी बॉडियां पड़ी हैं…’, Air India विमान हादसे का चश्मदीद ने बयां किया मंजर

गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंची भावना पटेल ने बताया कि मेरी बहन लंदन जा रही थी। दोपहर 1.10 बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पूनम पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंचने पर कहा कि मेरी भाभी लंदन जा रही थीं। एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए मैं यहां आया हूं।’ गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने कहा कि मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं। वहीं, एअर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पढ़ें…पूरी खबर।