यूपी में इस वक्त फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है और योगी बातचीत को सुनते हैं। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए गए हैं। उन्होंने यूपी सरकार पर बरसते हुए पूछा कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या?

प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान, लड़की हूं, लड़ सकती हूं, की वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शक्ति के आगे प्रधानमंत्री झुक गए हैं और यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है।

वस्तिमाल चौहान ने लिखा- शादी के बाद ससुराल का गोत्र लगाया जाता है फिर ये गांधी कहां से हुई है सब गांधी के गुलाम हैं क्या पियका वाड्रा होना चाहिए। एसके दिवाकर ने पूछा- सरकार को यही काम बचा है. अबे इल्जाम भी तो ऐसे लगाओ, लोग विश्वास कर पाएं। हद है भाई राजनीति सबसे निचले स्तर पर है। एक ने लिखा- अच्छा बहाना है आरोप लगाकर राजनीति में घुसाने का व लगे हाथ नाम में गांधी भी जोड़ देगी।

सुधीर सिंह ने लिखा कि भाई-बहन दोनों पागल हो गए हैं। इन्हें इतनी तमीज नहीं है क्या बोलना है क्या करना है कैसे करना है। बस आरोप लगाए चलते हैं। बेसन के परिवार के लिए दुनिया भर के लोग फ्री बैठे हैं। बहुत दिन चले गए तुम जैसों को कोई नहीं पूछता तुम्हारी पार्टी में नहीं पूछते हैं।

एक यूजर ने लिखा- अभी तो आचारसंहिता तक नहीं लगी, अंधभक्त तो अभी से कांपने लगे। मुलायम सिंह के साथ वायरल फ़ोटो बता रही है कि समझ मे आ चुका है कि…22 को छोड़ो 24 की सोचो। सचिन सोनी ने लिखा- हा भई बच्चों को लॉन्च भी करना है। तभी तो वाड्रा की जगह गांधी लगाया है। एक ने तंज कसा- ये दोनों भाई-बहन राजनीति करने आए हैं या गुड्डा-गुड़िया का खेल।

एक ने लिखा- बिल्कुल झूठ बोल रही है। ये राजनीति में ओछी हरकतें करने लगी है। सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए। ये राजस्थान में नहीं देखती जहां अराजकता फैली हुई है। आए दिन कोई ना कोई बलात्कार। जो दोषी है उस पर कार्रवाई नहीं करते, पर जो एफआईआर दर्ज कराता है उसी पर एक्शन लेते हैं।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं। पीएम ने गोरखपुर, वाराणसी के साथ प्रयागराज में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी तेजी से लोगों को बीच अपनी पैठ बढ़ाते जा रहे हैं। उनका रालोद के साथ तालमेल हो चुका है। इन सबसे बीच कांग्रेस प्रियंका के करिश्मे पर निर्भर कर रही है। बसपा अकेले चुनाव में ताल ठोक रही है लेकिन राजनीतिक हलकों में उसे बीजेपी की बी टीम बताया जा रहा है।