केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालयान ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के राज्य में गौमांस पर पाबंदी लगाने के फैसले को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और आदेश की अहवेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बालयान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्च न्यायालय की ओर से लिए गए फैसले को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। जो व्यक्ति उच्च न्यायालय के आदेश की अहवेलना करता है, उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को मुद्रा बैंक के फायदों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। यह पूछे जाने पर कि भाजपा की राज्य इकाई गौवंश के पशुओं का सरेआम वध किए जाने पर खामोश क्यों है, बालयान ने कहा, ‘‘भाजपा चुप नहीं है जैसा कि मैं आपसे कह रहा हूं कि उच्च न्यायालय के फैसले को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।’’

भाजपा की सहयोगी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की ओर से राज्य में गौमांस पर पाबंदी नहीं होने वाले बयान पर बालयान पर कहा, ‘‘यह उनकी सोच हो सकती है, लेकिन हमारी यह सोच नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर उच्च न्यायालय का फैसला आया है तो इसे लागू किया जाना चाहिए।’’

दक्षिणी कश्मीर में भाजपा के एक नेता की ओर से गौमांस पार्टी आयोजित करने की योजना से जुड़ी खबरों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी राज्य इकाई के अध्यक्ष ने सूचित किया है कि संबंधित नेता ने स्पष्ट किया है कि वह गौमांस पार्टी नहीं आयोजित कर रहे हैं बल्कि शाकाहारी और मांसाहारी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।’’